Sunday , December 22 2024
Breaking News

झांसी हाईवे पर ट्रक की टक्कर से बाइक पर सवार तीन लोंगों की मौके पर मौत

ग्वालियर
 मध्य प्रदेश में ग्वालियर के आस-पास हाईवे पर हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे है। अब झांसी हाईवे पर स्थित सिकरोदा तिराहे पर हुई दुर्घटना में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यहां तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मार दी। इससे उस पर सवार मालती, बेटे मोहित और भाई करण सिंह की मौत हो गई। मालती की तीन साल की बेटी एकता घायल है।

150 फीट तक घसीटते हुए तीनों को ले गया ट्रक

दो बच्चों और दो बड़े चारों बाइक पर सवार थे। इसी दौरान बाइक को जौरासी की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक यूपी 94 टी 7038 ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद एकता उछलकर दूर जा गिरी, जबकि मालती, करण सिंह और मासूम मोहित बाइक सहित ट्रक के नीचे आ गए।

ट्रक ड्राइवर ने भागने की कोशिश में एक्सीलेटर दबा दिया। इसके बाद वो बाइक सहित तीनों को 150 फीट तक घसीटता हुआ ले गया। जब ट्रक कच्चे रास्ते में फंस गया, तो ड्राइवर ट्रक छोड़कर भाग गया।

सड़क पर बिखरे थे लाशों के चीथड़े

तीनों की लाशों के चीथड़े सड़क पर बिखरे पड़े थे। इसे देखकर लोग बुरी तरह सहम गए। एकता को तो बचा लिया गया, लेकिन मालती, मोहित और करण की मौके पर ही मौत हो गई। मालती अपने बच्चों के साथ मायके से ससुराल जा रही थी।

महिला का मायका रायरू में है, जबकि ससुराल भितरवार के बागबई में है। मालती का भाई अपनी बाइक से बहन और भांजे-भांजी को छोड़ने जा रहा था, लेकिन रास्ते में मौत ने घेर लिया।

आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम

इस हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने चक्काजाम कर दिया। ट्रक की तोड़फोड़ की और आग लगाने की कोशिश की। जब पुलिस ने इन्हें रोका तो पुलिसकर्मियों से झड़प और मुंहवाद भी हो गया। यह हादसा सुबह करीब 10 बजे हुआ और गुस्साए लोगों ने ढाई बजे तक हाइवे को जाम रखा।

सीएसपी यूनिवर्सिटी हिना खान, सिरोल थाना प्रभारी आलोक सिंह भदौरिया और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। लोगों को समझाया, तब जाम खोला गया। सिरोल थाना पुलिस ने इस मामले में ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ट्रक जब्त कर लिया है।

About rishi pandit

Check Also

मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने देवी अहिल्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर नए एटीसी भवन का किया लोकार्पण

इंदौर नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने रविवार को देवी अहिल्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *