Sunday , December 22 2024
Breaking News

दमोह में नदी किनारे से 8 साल के मासूम को मगरमच्छ ने बच्चे को दबोचा, एसडीआरएफ तलाश में जुटी

दमोह

दमोह में नदी किनारे नहा रहे 8 साल के बच्चे को मगरमच्छ ने दबोच लिया। उसे गहरे पानी में ले गया। घटना आज शनिवार सुबह 9 बजे हटरी गांव में व्यारमा नदी की है।नदी किनारे मौजूद लोगों ने प्रशासन को सूचना दी। एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू शुरू कर दिया है। मगरमच्छ और बच्चे का अभी तक कुछ पता नहीं चला है।

ग्रामीणों ने बताया कि मगरमच्छ घाट के बिल्कुल नजदीक झाड़ी में छिपा बैठा था। कृष्णा सिंह (8) जैसे ही घाट पर नहाने के लिए उतरा, मगरमच्छ ने झपट्टा मार दिया। बच्चे को जबड़े में दबोचकर पानी में ले गया।करीब पांच मिनट बाद 50 मीटर दूर गहरे नदी में दिखाई दिया। इसके बाद नहीं दिखा। बता दें कि एक दिन पहले ही व्यारमा नदी किनारे अधेड़ पर मगरमच्छ ने हमला किया था। घायल जबलपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती है।

मगरमच्छ को लेकर क्षेत्र में एडवाइजरी जारी

डिस्ट्रिक्ट फॉरेस्ट ऑफिसर एमएस उईके का कहना है कि वन विभाग और होमगार्ड की एसडीआरएफ की टीम संयुक्त रेस्क्यू कर रही है। फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल रही है। क्षेत्र में लोगों को एक एडवाइजरी भी जारी की गई है कि व्यारमा नदी और सतधरू डैम के आसपास की नदियों में न जाएं।

दमोह के ग्रामीण क्षेत्रों में निकल रहे मगरमच्छ

दमोह में मगरमच्छों के मिलने और हमला करने की घटना लगातार बढ़ रही है। एक दिन पहले यानी शुक्रवार को तेजगढ़ के गूड़ा गांव में 45 साल के बबलू पटेल को व्यारमा में नदी में नहाते समय एक मगरमच्छ ने हमला किया था। मगरमच्छ ने उसके दाहिने पैर का मांस खींच लिया था। गंभीर हालत में बबलू को जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।

इससे पहले 1 जुलाई को इमलिया चौकी के खजुरिया गांव में 6 फीट का मगरमच्छ बैठा मिला था। गांव के लोग दहशत में आ गए थे। बाद में पुलिस और वन विभाग की टीम उसे पिंजरे में कैद कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा था।

 

 

About rishi pandit

Check Also

मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने देवी अहिल्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर नए एटीसी भवन का किया लोकार्पण

इंदौर नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने रविवार को देवी अहिल्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *