Thursday , September 19 2024
Breaking News

राजस्थान के अलवर में भाजपा के मुस्लिम नेता यासीन खान की बेरहमी से हत्या, बीच सड़क हथौड़े से कूच डाला

अलवर
राजस्थान के अलवर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुस्लिम नेता की हत्या कर दी गई है। भाजपा नेता यासीन खान पर जयपुर जाते समय बदमाशों ने लाठी डंडों और हथौड़े से घातक हमला किया। इलाज के दौरान जयपुर में उनकी मौत हो गई। हमले के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें अस्पताल भेजा पर मलिक को बचाया नहीं जा सका। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने ओवरटेक करके बीजेपी नेता की गाड़ी को रोका था। मौत से पहले बीजेपी नेता यासीन ने पुलिस को बताया कि वो अलवर से जयपुर के लिए निकले थे। नारायणपुर के विजयपुरा गांव के पास गाड़ियां आगे पीछे लगाकर एक दर्जन बदमाशों ने उस पर लाठी , डंडों से हमला कर दिया। बदमाशों ने पैर पर हथौड़े से वार किया। घायल अवस्था में नेता ने बताया कि ब्लैक कलर की थार और स्कॉर्पियो से  बदमाश आए थे। मामले की सूचना लगते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और बदमाशों को पकड़ने के लिए नाकेबंदी कराई गई।

शुरुआती जांच में पुरानी रंजिश के कारण हत्या की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि यासीन की गांव के कुछ लोगों से पुरानी रंजिश थी। वहीं मामले की सूचना लगते ही मृतक के समर्थक और परिजन अस्पताल पहुंचे और आला अधिकारियों से आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने की बात कही। हमले के बाद बीच सड़क पर चिल्लाते रहे मृतक यासीन खान मृतक यासीन खान पर बदमाशों ने इतनी बेरहमी से हमला किया की वो चल भी नहीं पाए। बदमाशों ने हाथ पैर और सर पर वार किया। यासीन बीच सड़क पर बदमाशों से जान की भीख मांगते रहे लेकिन हमलावरों ने रहम नहीं की। वह बाद में उन्हें मरा हुआ समझकर छोड़ गए।

भाजपा नेता यासीन खान जिला युवा कुश्ती संगठन के अध्यक्ष भी थे। वह न्यू अलवर वाहिनी विकास समिति और ऑल इंडिया मिल्ली काउंसिल के शहर अध्यक्ष भी थे। उनकी गिनती अलवर भाजपा में प्रमुख अल्पसंख्यक नेताओं में थी। वह अक्सर पार्टी के बड़े नेताओं के साथ भी दिखते थे और जमीन पर भाजपा की नीतियों के प्रचार-प्रसार में जुटे रहते थे। वह अल्पसंख्यक समुदाय के बीच भाजपा को मजबूत करने के मिशन में जुटे हुए थे।

About rishi pandit

Check Also

रांची निवासी इंजीनियरिंग के छात्र अभिषेक रवि की संदिग्ध स्थितियों में मौत, राज्यपाल ने जांच का आदेश दिया

रांची ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास ने भुवनेश्वर स्थित ‘शिक्षा ओ अनुसंधान यूनिवर्सिटी’ में रांची …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *