Saturday , September 14 2024
Breaking News

झारखंड-रांची के युवक की टुकड़ों में मिली लाश, पासपोर्ट देख फैली सनसनी

रांची.

रांची के एक युवक की छत्तीसगढ़ में हत्या कर दी गई है। उसका शव बुधवार को छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के गोपालपुर के बांघापारा डैम के पास स्कूल बैग और बोरे में मिला है। मृतक की पहचान पासपोर्ट से रांची के कांटाटोली रजा कॉलोनी निवासी वसीम अंसारी के रूप हुई है। मृतक सऊदी अरब में कार्यरत था। बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह ग्रामीण बांघापारा डैम में नहाने गए थे।

इस दौरान उन्होंने झाड़ियों के पास से तेज बदबू महसूस की। पास जाकर देखा तो उन्हें एक बोरा और स्कूली बैग मिला, जिससे दुर्गंध आ रही थी। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। लाश के टुकड़ों को बोरे और बैग में भरकर पत्थर और ईंट बांधकर पानी में डाला गया था।

पासपोर्ट देख फैली सनसनी
पुलिस को शव के पास से एक पासपोर्ट और जरूरी दस्तावेज मिले हैं। उसी आधार पर मृतक की पहचान हुई। छत्तीसगढ़ पुलिस की सूचना पर लोअर बाजार थाने की पुलिस वसीम के घर पहुंची। पासपोर्ट दिखाकर पहचान करायी। बुधवार शाम को परिजन शव की शिनाख्त के लिए छत्तीसगढ़ रवाना हुए हैं। पुलिस के अनुसार, वह सऊदी अरब के दमम से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा, वहां से फिर एक जुलाई रांची के लिए आया था। परिजनों का कहना है कि वसीम सऊदी से रांची कब आया, उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है। अब पुलिस यह पता कर रही है कि वह छत्तीसगढ़ कैसे पहुंचा और घर क्यों नहीं गया। इस घटना के बाद सनसनी फैल गई है।

दो भाई रहते थे सऊदी में
मुहल्लेवासियों के वसीम और उसका बड़ा भाई दोनों सऊदी अरब में अलग-अलग कंपनी में काम करते थे। बकरीद में दोनों भाई में मुलाकात हुई थी। बड़े भाई को भी यह जानकारी नहीं है कि वसीम कब सऊदी से भारत के लिए निकला है।

About rishi pandit

Check Also

आप सांसद राघव चड्ढा ने केजरीवाल को जमानत मिलने पर ईमानदार राजनीति का ब्रांड बताया

नई दिल्ली आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद राघव चड्ढा ने शुक्रवार को दिल्ली के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *