Sunday , November 24 2024
Breaking News

छत्तीसगढ़-कबीरधाम में तीन चोर गिरफ्तार, 26.41 लाख का सामान और नगदी बरामद

कबीरधाम.

कबीरधाम एएसपी पुष्पेंद्र बघेल ने बताया कि पीड़ित लखेश्वर चन्द्रवंशी निवासी कचहरी पारा कवर्धा ने बीते साल एक मई 2023 को रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने अपने शिकायत में बताया था कि वे परिवार के सभी सदस्य भतीजी की शादी कार्यक्रम में कवर्धा के जी-श्याम पैलेस चले गए थे। घर पर कोई नहीं था। दो मई 2023 को सुबह घर वापस आकर देखा तो घर के अंदर कमरों का ताला टूटा हुआ था। अज्ञात चोर लगभग 44 तोला सोना के गहने, 177 तोला चांदी के गहने, नगद 7 लाख 45 हजार रुपये, कुल कीमत 30 लाख रुपए की चोरी कर ली। इस मामले में पुलिस की जांच जारी थी।

जांच के दौरान पुलिस ने करीब एक साल बाद 6 जुलाई 2024 आरोपी दीपक चन्द्रवंशी पिता रवि चन्द्रवंशी उम्र 23 निवासी ग्राम रूसे थाना पांडातराई वर्तमान निवास विद्यानगर वार्ड नंबर 07 कवर्धा थाना कवर्धा, प्रफुल्ल चन्द्रवंशी पिता राजेश चन्द्रवंशी उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम मजगांव थाना दाढ़ी जिला बेमेतरा वर्तमान निवास रायपुर बायपास रोड कवर्धा व अभिषेक चन्द्रवंशी पिता कृष्णा चन्द्रवंशी उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम डौकाबांधा थाना पिपरिया जिला कबीरधाम को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में चोरी करना स्वीकार किया है। इन आरोपियों ने सोना-चांदी के गहने को रतलाम (एमपी) में बेच दिया था। इससे प्राप्त राशि को आपस में बांट लिया। इन रुपयों से बीते एक साल से ऐश कर रहे थे। सभी आरोपी ने बाइक व कार की खरीदी की थी। इसके अलावा ब्याज में रुपए बांट रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की रुपए से खरीदी गए बाइक व कार समेत अन्य सामान को जब्त किया है।

About rishi pandit

Check Also

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बिलासपुर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का किया लोकार्पण

रायपुर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज बिलासपुर में स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का लोकार्पण किया। 14 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *