Friday , July 4 2025
Breaking News

पेटलावद के पास करडावद में हुई घटना, ड्राइवर को सीने में दर्द, सूझबूझ से टाला बड़ा हादसा

करडावद

पेटलावद से स्कूली बच्चों को लेकर ग्राम करड़ावद पहुंची। एक स्कूली बस गुरुवार दोपहर अनियंत्रित होकर ग्राम करड़ावद के बस स्टैंड पर लगे पानी पूरी ठेले से जा टकराई। बताया जाता है कि बस चालक की तबीयत बिगड़ जाने से वह बस से नियंत्रण खो बैठा और दुर्घटना हो गई।

दुर्घटना में किसी भी बच्चे को चोट नहीं आई है। पेटलावद से जैसे ही करड़ावद बस स्टैंड पहुंची। बस चालक के सीने में अचानक दर्द होने लगा। ऐसे में वह बस से नियंत्रण खो बैठा। उसने अपनी सूझबूझ से सड़क किनारे खड़े पानी पूरी के ठेले पर टक्कर मार दी। दुर्घटना होते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।

बस चालक को उपचार के लिए चिकित्सालय भेजा गया। इधर बस में सवार बच्चों को दूसरे वाहन से घर तक पहुंचाया गया। 04 जेएचए 009-करड़ावद बस स्टैंड पर अनियंत्रित होकर बस ठेले से टकरा गई।

About rishi pandit

Check Also

भोपाल पुलिस ने CG से शेख जफर को किया गिरफ्तार , 512 करोड़ के जीएसटी घोटाले में मुख्य आरोपी विनोद सहाय का साथी

भोपाल   देश में चल रहे बड़े जीएसटी घोटाले में एक और गिरफ्तारी हुई है। भोपाल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *