Saturday , June 29 2024
Breaking News

John Abraham hot photo : बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता जॉन अब्राहम (John Abraham) ने बहुत ही सिजलिंग फोटो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की है. इस तस्वीर में जॉन अब्राहम अपनी मस्कुलर और हॉट बॉडी को पिलो के साथ फ्लॉन्ट करते हुए नज़र आ रहे है. उनकी ये तसवीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. फैंस इसपर लाइक्स के साथ-साथ खूब सारे कमेंट्स भी कर रहे है.

John Abraham hot photo:digi desk/BHN/ बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता जॉन अब्राहम (John Abraham) ने बहुत ही सिजलिंग फोटो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की है. इस तस्वीर में जॉन अब्राहम अपनी मस्कुलर और हॉट बॉडी को पिलो के साथ फ्लॉन्ट करते हुए नज़र आ रहे है. उनकी ये तसवीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. फैंस इसपर लाइक्स के साथ-साथ खूब सारे कमेंट्स भी कर रहे है.

पिलो पहन कर डाला फोटो

दोस्ताना एक्टर जॉन ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी हॉट पिक पोस्ट की हैं. इस फोटो में जॉन एक रूम हीटर के साथ सोफे पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं. उनके दोनों पैर हवा में है और उनकी गोद में बस एक तकिया है. जॉन के फेशियल एक्सप्रेशंस देखने लायक हैं. इस फोटो को शेयर करते हुआ जॉन न लिखा है “वेटिंग फॉर माई वार्डरोब #setlife,”

फैंस ने लिखा “भाई कपड़े,”

इस फोटो को पर मीडिया यूजर्स के मिल-जुले रिेएक्शन आ रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, “भाई कपड़े. उनके फैंस यह भी जानना चाहते है कि यह तस्वीर किसने क्लिक की है.कई फैंस ने इस इमेज पर फायर इमोजी डाल कर उनके हॉटनेस की सरहाना की. इस तसवीर को इंस्टाग्राम पर अब तक 524k लाइक्स मिल चुके है.

सेट पे घायल हुआ थे जॉन

फिटनेस की बात करें तो उन्हें जल्द ही मुंबई सागा में दमदार एक्शन करते हुआ देखा जाएगा है.हाल ही में उन्हें फिल्म के सेट पर चोट लगी थी. इंस्टाग्राम पर इस घटना की एक वीडियो शेयर की गयी थी, जिसमे क्रू मेंबर उनके खून से सने चेहरे को साफ करते नज़र आए थे.

मुंबई सागा में माफिया बने जॉन

जॉन की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट इस बार बहुत लम्बी है. वो मुंबई सागा में एक माफिया का किरदार निभा रहे हैं और फिल्म में जॉन के साथ इमरान हाशमी पुलिस अफसर का किरदार निभाते नज़रआ रहे है. इसके साथ वो “एक विलन रीटर्न” में दिशा पाटनी के साथ नज़र आएंगे. 2021 में उनकी आने वाली फिल्मो की बात की जाए तो वो ‘पठान’ और ‘सत्यमेव जयते 2’ में भी नज़र आएंगे.

About rishi pandit

Check Also

सुपरस्टार सिंगर 3 में, गीता कपूर ने खुशी नागर की तारीफ की

मुंबई, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न के शो सुपरस्टार सिंगर 3 में, गीता कपूर ने खुशी नागर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *