Monday , July 1 2024
Breaking News

बिहार-मुजफ्फरपुर में ट्रेनी महिला एसआई ने की खुदकुशी, मां को कॉल कर बोली-मैं सुसाइड कर रही हूं

मुजफ्फरपुर.

मुजफ्फरपुर जिले के साइबर थाना में पदस्थापित एक पीएसआई दीपिका कुमारी ने आज जहरीला पदार्थ को खाकर सुसाइड कर लिया। इसके बाद परिजनों के बीच चीख-पुकार मच गई है। वहीं घटना के बाद पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया है। मृतका प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर दीपिका कुमारी मूल रूप से पटना के रामकृष्णा नगर की रहने वाली थी।दीपिका कुमारी 2020 में बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर भर्ती हुई थी, जिसके बाद वह अलग-अलग जगहों पर बतौर सिपाही की ड्यूटी कर प्रमोशन पाने के बाद सब इंस्पेक्टर बनाई गई थी। और अब साइबर थाने में पदस्थापित थी।

सब इंस्पेक्टर बनने के बाद ट्रेनिंग को पूरी कर वह मुजफ्फरपुर जिला के साइबर थाना में आज से 5 दिन पूर्व प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थापित की गई थी। पदस्थापित होने के 5 दिनों के बाद ही गुरुवार को मृतका दीपिका कुमारी ने अपने मां को फोन किया और कहा कि मैं बहुत फ्रस्ट्रेड हूं। सुसाइड करने जा रही हूँ और फोन काट दिया था।  इसके बाद उसने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर ली। हालांकि इस बात की भनक जैसे ही पुलिस महकमे को लगी, आनन-फानन में दीपिका कुमारी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जांच में जुटी पुलिस
वहीं इस पूरे मामले में सिटी एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि 5 दिन पूर्व मुजफ्फरपुर के साइबर थाना में पदस्थापित प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर दीपिका कुमारी के द्वारा जहरीला पदार्थ खाकर सुसाइड किए जाने का मामला सामने आया है। उन्होंने कहा कि पुलिस फिलहाल सभी बिंदुओं पर जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज में भेजा गया है।

About rishi pandit

Check Also

जिस कंधे पर बैठकर दुनिया देखी, उन्हें ही कंधा देना पड़ा, होमगार्ड जवान की बेटियों ने चुकाया कर्ज

पटना जिस कंधे पर बैठकर दुनिया देखी। उन्हें ही कंधा देना पड़ा। जिन्होंने कभी आंख …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *