Sunday , June 30 2024
Breaking News

यूपी समेत उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों में मॉनसून की एंट्री हो चुकी, अगले पांच दिनों तक होगी झमाझम बारिश

लखनऊ
यूपी समेत उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों में मॉनसून की एंट्री हो चुकी है। इससे पहले दक्षिण, पूर्वोत्तर आदि के राज्यों में मॉनसून पहले ही पहुंच चुका था। इसी वजह से देशभर में इन दिनों मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हो चुका है। मौसम विभाग ने बताया है कि पश्चिमी तटों पर अगले पांच दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश होने वाली है। इसके अलावा, उत्तर पश्चिम भारत में आज से बारिश का दौर शुरू हो जाएगा और कल से मौसम में और बदलाव आएगा। इसी वजह से 28 से 30 जून तक उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं, यूपी में अगले पांच दिनों तक तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो पश्चिमी राजस्थान, पंजाब, पूर्वी राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश में बीते दिन अधिकतम तापमान 40-43 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं, किसी भी इलाके में हीटवेव नहीं देखी गई। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके अलावा, पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, कोंकण, गोवा, केरल, तेलंगाना, ओडिशा, सब हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, असम, मेघालय, त्रिपुरा, बिहार में भी तेज बारिश रिकॉर्ड की गई है।

साउथवेस्ट मॉनसून की बात करें तो अगले दो से तीन दिनों में यह राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों, दिल्ली, चंडीगढ़, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड आदि को कवर कर लेगा। वहीं, कोंकाण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, माहे, लक्षद्वीप, गुजरात, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा, तेलंगाना, मराठवाड़ा, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल में अगले पांच दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश होने जा रही है। इसके अलावा, आंधी तूफान और बिजली कड़कने की भी चेतावनी जारी की गई है।

इसके अलावा, सब हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में भी अगले पांच दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा में अगले पांच दिनों तक, दिल्ली में 29 से 30 जून, पश्चिमी राजस्थान में 27 और 28 जून व एक जुलाई, पूर्वी मध्य प्रदेश, गंगीय पश्चिम बंगाल में 28-30 जून, छत्तीसगढ़, ओडिशा में 27-30 जून, विदर्भ में 27 जून, बिहार में 27 जून से एक जुलाई, झारखंड में 29 जून से एक जुलाई के बीच तेज बारिश होने की संभावना है।

 

About rishi pandit

Check Also

केजरीवाल के वकील की मांग कोर्ट ने मान ली, ED-CBI की गिरफ्तारी के बीच केजरीवाल के लिए आई राहत की खबर

नई दिल्ली दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राऊज एवेन्यू कोर्ट ने सीबीआई केस में  …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *