Saturday , October 5 2024
Breaking News

बिहार-जहानाबाद में मेमू ट्रेन में जमीन कारोबारी को मारी गोली, यात्रियों में मची अफरा तफरी

पटना/जहानाबाद.

जहानाबाद में पटना-गया रेलखंड के नदवां और पोथाही रेलवे स्टेशन के बीच बीती रात लगभग 11 बजे हथियारबंद अपराधियों ने मसौढ़ी के दहीभत्ता गांव निवासी भोला शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद काफी देर तक पटना से गया जा रही मेमू पैसेंजर ट्रेन में अफरातफरी का माहौल कायम रहा। लोग कुछ समझ पाते इससे पहले अपराधी हथियार लहराते हुए भाग निकले।

बताया जा रहा है कि इस घटना को आपसी जमीन विवाद को लेकर अंजाम दिया गया है, क्योंकि गत 11 जून को भी भोला शर्मा पर उनके घर के पास जानलेवा हमला हुआ था। जमीन विवाद में हुए इस हमले को लेकर भोला शर्मा ने अपने भाई पर प्राथमिकी नामजद दर्ज कराई थी। बताया जा रहा है कि उस वक्त भोला शर्मा के हाथ में गोली लगी थी। भोला शर्मा हाथ का इलाज करा कर पटना से देर रात अपने गांव लौट रहे थे कि ट्रेन में अपराधियों ने घटना को अंजाम दे दिया। फिलहाल रेल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक, पटना से गया जा रही चलती ट्रेन में भोला शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। ट्रेन में हुई फायरिंग के बाद यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई। अपराधियों ने वारदात को अंजाम मंगलवार की रात करीब 11 बजे पटना-गया रेलखंड पर पोठाही और नदवां स्टेशन के बीच नीमा हॉल्ट पर दिया। हत्या की घटना को अंजाम देने के बदमाश नीमा स्टेशन पर उतरकर आराम से भाग निकले। मृतक की पहचान भोला शर्मा उर्फ जयप्रकाश सिंह के रूप में हुई है। भोला शर्मा पटना के मसौढ़ी थाना इलाके के दहीभत्ता गांव के रहने वाले थे।

बताया जा रहा है कि भोला शर्मा उर्फ जयप्रकाश सिंह अपने हाथ का इलाज कराने मंगलवार को पटना आए थे। वह इलाज कराकर मेमू पैसेंजर ट्रेन से अपने घर मसौढ़ी लौट रहे थे। पोथाही स्टेशन पर अपराधी भी उसी ट्रेन में चढ़े और भोला शर्मा को ढूंढने लगे। नीमा हॉल्ट के पास अपराधियों ने भोला सिंह को ट्रेन में ढूंढ लिया और गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि भोला शर्मा जमीन का कारोबार करते थे। 11 जून को बदमाशों ने तीन राउंड फायरिंग की थी। गोलीबारी में एक गोली हाथ में लगी थी। प्रॉपर्टी को लेकर उनकी कुछ लोगों से अदावत चल रही थी। दो हफ्ते पहले भोला शर्मा ने अपने बड़े भाई चंद्रभूषण शर्मा पर जमीन विवाद में फायरिंग करवाने का आरोप लगाते हुए मसौढ़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस फिलहाल कुछ भी बताने से इनकार कर रही है। पुलिस का कहना है कि जब तक लिखित आवेदन हमारे पास नहीं आता है, तब तक कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। लेकिन यह तय है कि जमीन विवाद में ही उनकी हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस ने सभी बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है।

About rishi pandit

Check Also

अस्पताल में भर्ती कराकर पूरा हिसाब मंगाइए, इलाज का खर्च सरकार देगी : मुख्यमंत्री योगी

गोरखपुर उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन में गंभीर बीमारियों के इलाज में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *