ISRO First Mission In 2021:digi desk/BHN/ भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के लिए रविवार का दिन ऐतिहासिक रहा। आज इसरो ने साल 2021 का अपना पहला मिशन सफलतापूर्वक लांच किया है। श्रीहरिकोटा स्पेसपोर्ट से भारतीय राकेट से पहली बार ब्राजील का सेटेलाइट लांच किया गया। सतीश धवन स्पेस सेंटर (एसडीएससी) एसएचएआर, श्रीहरिकोटा से पीएसएलवी51/एमाजोनिया-1 मिशन की उलटी गिनती शनिवार सुबह 8.54 बजे शुरू हो गई थी। रविवार सुबह 10.24 बजे इसकी लांचिंग शुरू हुई। इस तरह PSLV रॉकेट के जरिए आज 19 उपग्रह अंतरिक्ष में भेजे हैं। यह अब तक के सबसे लंबे अभियानों में से एक बताया जा रहा है। 19 में से 13 अमेरिका के हैं। इस बार PSLV रॉकेट के उड़ान की समय सीमा 1 घंटा 55 मिनट और 7 सेकंड की रही। (नीचे देखिए लांचिंग का वीडियो)
इसरो के मुताबिक, ब्राजील के एमाजोनिया-1 प्राइमरी सेटेलाइट के साथ ही पीएसएलवी-सी51 से 18 और सेटेलाइट लांच किए गए। यह पीएसएलवी का 53वां मिशन होगा। पीएसएलवी-सी51/ एमाजोनिया-1 अंतरिक्ष विभाग के तहत सरकारी कंपनी न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (एनएसआइएल) का पहला समर्पित वाणिज्यिक मिशन है। एनएसआइएल इस मिशन को अमेरिका की स्पेसफ्लाइट इंक के साथ वाणिज्यिक अनुबंध के तहत पूरा कर रही है। एमाजोनिया-1 के साथ जिन अन्य 18 सेटेलाइट को लांच किया गया है उनमें चार इसरो के इंडियन नेशनल स्पेस प्रमोशन एंड अथाराइजेशन सेंटर और 14 एनएसआइएल के हैं।