Saturday , September 28 2024
Breaking News

नेतन्याहू ने कहा, गाजा में भीषण लड़ाई जल्द खत्म होगी

तेल अवीव
 इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि राफा में हमास के खिलाफ गहन सैन्य अभियान लगभग समाप्त हो चुका है। उन्होंने बताया कि इसके बाद सेना का ध्यान लेबनान की सीमा से लगे उत्तरी इलाकों पर जा सकता है, जहां हाल के हफ्तों में ईरान समर्थित चरमपंथी समूह हिजबुल्लाह के साथ लड़ाई तेज हो गई है। इजरायल के चैनल 14 को दिए एक साक्षात्कार में नेतन्याहू ने कहा कि राफा में युद्ध का तीव्र चरण समाप्त होने वाला है। हालांकि, उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि जब तक हमास का सफाया नहीं हो जाता, तब तक इजरायल गाजा में अपना अभियान जारी रखेगा। बीते साल अक्टूबर में गाजा युद्ध की शुरुआत के बाद से यह पहला मौका है, जब नेतन्याहू ने किसी इजरायली टेलीविजन को इंटरव्यू दिया है।

नेतन्याहू ने कहा कि "इजरायली सेना राफा में अपने अभियान को पूरा करने के करीब है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि युद्ध खत्म हो गया है। हां, अपने मौजूदा चरण में यह समाप्त होने वाला है, जो कि सच है। हम बाद में दुश्मनों को खत्म करना जारी रखेंगे।' उन्होंने कहा कि गाजा में कम सैनिकों की जरूरत होगी जिससे उन्हें हिजबुल्ला के खिलाफ लड़ने का मौका मिलेगा। उन्होंने आगे कहा कि 'हमारे पास कुछ सैनिकों को उत्तर में भेजने की संभावना होगी और हम ऐसा करेंगे।'

हिजबुल्लाह के लिए इजरायल का प्लान

हाल के दिनों में लेबनान से लगी उत्तरी सीमा पर हिजबुल्लाह के साथ संघर्ष तेज हो गया है। इसी सप्ताह आईडीएफ के वरिष्ठ कमांडरों की मीटिंग में हिजबुल्लाह के खिलाफ अभियान को मंजूरी दी गई थी। इसमें हिजबुल्लाह को इजरायल की सीमा से लगे क्षेत्र से बाहर करने की योजना है, जिससे उसके हमले को रोका जा सके। नेतन्याहू ने यह भी कहा कि हिजबुल्लाह के खतरे के कूटनीतिक समाधान के लिए इजरायल तैयार है लेकिन यह हमारी शर्तों पर होना चाहिए। इजरायली पीएम ने कहा कि किसी भी कूटनीतिक प्रयास में वास्तविक समाधान शामिल होना चाहिए, जिसमें सीमा से हिजबुल्लाह को से हटाना शामिल है। इसके साथ ही संकल्प लिया कि जरूरत पड़ने पर समस्या को 'अलग तरीके से' हल किया जा सकता है। उन्होंने कहा, 'हम कई मोर्चों पर लड़ सकते हैं और हम इसके लिए तैयार हैं।'

उत्तरी सीमा पर संघर्ष जारी

ईरान समर्थित हिजबुल्ला ने हमास के सात अक्टूबर को किए हमले के बाद से ही इजराइल पर हमला करना शुरू कर दिया था। तब से इजराइल और हिजबुल्ला के बीच लगभग हर रोज गोलीबारी होती है, लेकिन हाल के सप्ताहों में लड़ाई बढ़ गयी है जिससे एक और युद्ध शुरू होने का खतरा पैदा हो गया है। व्हाइट हाउस के दूत एमोस होचस्टीन ने तनाव कम करने के लिए पिछले सप्ताह इजराइल और लेबनान के अधिकारियों से मुलाकात की थी, इसके बावजूद लड़ाई जारी है।

About rishi pandit

Check Also

इजरायल के नेतन्याहू ने यूएन में दिखाए वरदान और श्राप के नक्शे, क्या है इनकी कहानी, भारत से क्या संबंध

इजरायल इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने यूएन महासभा में जोरदार तरीके से अपनी बात …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *