Thursday , May 15 2025
Breaking News

MP: नमाज पढ़ने और मुस्लिम बनने के फायदे बता रहे प्रोफेसर, विक्रम विश्वविद्यालय में छात्रों का हंगामा

  1. विक्रम विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग के छात्रों का हंगामा
  2. अतिथि विद्वान पर मतांतरण के लिए प्रेरित करने का लगाया आरोप
  3. विवि प्रशासन ने प्रोफेसर को 15 दिन के लिए हटाया, बैठाई जांच

Madhya pradesh ujjain ujjain vikram university professor telling benefits of offering namaaz and becoming muslim students of created ruckus in pharmacy department: digi desk/BHN/उज्जैन/ विक्रम विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग में शुक्रवार दोपहर कुछ छात्रों ने हंगामा कर दिया। छात्रों ने फार्मेसी विभाग में नियुक्त अतिथि विद्वान अनीस शेख पर गंभीर आरोप लगाए। छात्रों का कहना है कि विद्यार्थियाें के वाट्सएप ग्रुप में अनीस शेख हिंदू विद्यार्थियों को टारगेट कर नमाज पढ़ने और मुस्लिम बनने फायदे बताते हैं।

हंगामे के दौरान विद्यार्थियों ने टेस्ट रुकवाकर मुख्य चैनल गेट पर ताला जड़ दिया। छात्रों ने अतिथि विद्वान अनिस शेख को तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग उठाई। हंगामे की सूचना मिलने पर कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पांडेय पहुंचे। उन्होंने ताला खुलवाकर विद्यार्थियों की बात सुनी और जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

अनिस शेख ने बताया षडयंत्र

मामले में अनिस शेख का कहना है कि वे 2011 से विभाग में सेवा दे रहे हैं। कुछ छात्र षडयंत्रपूर्वक मुझे हटवाना चाहते हैं। मुझे मेरी गरिमा का ख्याल है। मैंने ऐसा कोई कृत्य नहीं किया जो शिक्षकीय कार्य और पद के विरूद्ध हो।

हिंदू विद्यार्थियों को फेल करने का आरोप

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महामंत्री आदर्श चौधरी ने अनिस शेख पर हिंदू विद्यार्थियो को कैमेस्ट्री में फेल करने और दूसरे विद्यार्थियाें को परीक्षा में अच्छे अंक देने का आरोप भी लगाया। चौधरी ने कहा कि लंबे समय से अनिस शेख की शिकायतें मिल रही थी।

About rishi pandit

Check Also

नरोत्तम मिश्रा ने किए महाकाल और बाबा अंगारेश्वर के दर्शन, बोले- भारत विश्व गुरु बने बस यही कामना

उज्जैन मध्यप्रदेश के पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा गुरुवार को विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *