- बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई
- MSP को लेकर केंद्र सरकार का बड़ा फैसला
- 14 फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाया गया
National union cabinet decision ashwini vaishnaw govt approved minimum support price msp on 14 kharif season crops: digi desk/BHN/नई दिल्ली/केंद्र सरकार ने 14 खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ा दिया है। इसमें रोगी, बाजरा, मक्का और कपास शामिल हैं। यह फैसला बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में लिया गया।
कैबिनेट में लिए गए फैसले की जानकारी केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। उन्होंने कहा कि धान का नया MSP 2300 रुपये किया गया है, जो पिछली एमएसपी से 117 रुपये अधिक है। वैष्णव ने बताया, ‘कॉटन का नया एमएसपी 7121 होगा। इसकी दूसरी किस्म के लिए नया एमएसपी 7521 रुपये मंजूरी दी है, जो पहले से 501 रुपये ज्यादा है।’
दो लाख नए गोदाम बनाए जाएंगे
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि देश में दो लाख नए गोदाम बनाए जाएंगे। नई एमएसपी पर दो लाख करोड़ रुपये खर्च होंगे। यह पिछले फसल सीजन की तुलना में 35 हजार करोड़ अधिक है।
प्रधानमंत्री मोदी का तीसरा कार्यकाल महत्वपूर्ण
उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तीसरा कार्यकाल महत्वपूर्ण है। यह किसानों के कल्याण के लिए फैसलों के माध्यम से परिवर्तन के साथ निरंतरता पर केंद्रित है।’
वधावन पोर्ट के लिए परियोजना को मंजूरी
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कैबिनेट ने महाराष्ट्र के पालघर जिले के दहानु में वधावन पोर्ट के लिए 76,200 करोड़ रुपये की परियोजना को मंजूरी दी है। इस पोर्ट पर 12 लाख रोजगार सृजित होने का अनुमान है। अश्विनी वैष्णव ने कहा, देश की पहली अपतटीय पवन ऊर्जा परियोजना को भी मंजूरी दी गई है। ये 1जीडब्ल्यू अपतटीय पवन परियोजनाएं होंगी। जिनमें प्रत्येक की क्षमता 500 मेगावाट होगी।
कैबिनेट ने इन प्रस्तावों को दी मंजूरी
- 2870 करोड़ रुपये की लागत से लाल बहादुर शास्त्र एयरपोर्ट, वाराणसी के विस्तार को मंजूरी दी गई। रनवे का विस्तार और नया टर्मिनल भवन बनाया जाएगा।
- लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डे को न्यूनतम ऊर्जा खपत के लिए ग्रीन एयरपोर्ट बनाया जाएगा।
- 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान यूनिवर्सिटी की ऑफ-कैंपस प्रयोगशालाएं स्थापित करने को मंजूरी दी गई।