Thursday , November 28 2024
Breaking News

शाम 4.30 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस, 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान संभव

Eelection commission conference today:digi desk/BHN/ चुनाव आयोग ने शुक्रवार शाम 4.30 बजे राजधानी दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। माना जा रहा है कि इस दौरान पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो सकता है। ये राज्य हैं – पश्चिम बंगाल, असम, केरल, पुडुडचेरी, तमिलनाडु। अभी केंद्रीय चुनाव आयोग के अधिकारियों की बैठक चल रही है। बता दें, इन राज्यों में इसी साल अप्रैल से मई के बीच विधानसभा चुनाव होने हैं। पश्चिम बंगाल, असम, पुड्डुचेरी और केरल में पहले ही सियासी धमासान शुरू हो गया है। सभी की नजरें पश्चिम बंगाल पर है जहां भाजपा, ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी को कड़ी चुनौती दे रही है।

इस संबंध में चुनाव आयोग पिछले दिनों से ताबड़तोड़ बैठके कर रहा है। सबसे चुनौती सुरक्षा की है। कोरोना काल में यह सबसे बड़ा चुनाव अभियान है। पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 294 विधानसभा सीटे हैं। यहां चुनावी हिंसा का इतिहास देखते हुए चुनाव आयोग पांच से सात चरणों में चुनाव कराने का फैसला कर सकता है। इन तारीखों का ऐलान होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी।

 

About rishi pandit

Check Also

चक्रवात फेंगल को लेकर अर्लट मोड में पूर्वी नौसेना कमान

नई दिल्ली चक्रवात फेंगल इस समय बंगाल की खाड़ी में बना हुआ है और अगले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *