Sunday , September 29 2024
Breaking News

काशी से पीएम मोदी ने देश के 9.27 करोड़ किसानों को सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी की

वाराणसी
काशी से पीएम मोदी ने देश के 9.27 करोड़ किसानों को सम्मान निधि की 17वीं किस्त के रूप में 20 हजार करोड़ रुपये दिए। इसके साथ ही स्वयंसहायता समूहों की 30 हजार महिलाओं को कृषि सखी के प्रमाणपत्र के रूप में उपहार भी दिया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा चुनाव जीतने के बाद आज हम पहली बार बनारस आया हूं। मैं बनारस की जनता को नमस्कार करता हूं…काशीवासियों के असीम स्नेह से मुझे तीसरी बार देश का प्रधान सेवक बनने का सौभाग्य मिला है। काशी के लोगों के मुझे लगातार तीसरी बार अपना प्रतिनिधि चुनकर मुझे धन्य कर दिया है। अब तो मां गंगा ने भी जैसे मुझे गोद ले लिया है, मैं यहीं का हो गया हूं। मोदी ने कहा काशी के लोगों ने तो सिर्फ सांसद नहीं बल्कि तीसरी बार प्रधानमंत्री भी चुना है इसलिए आप लोगों को डबल बधाई। इस चुनाव में देश के लोगों ने अभूतपूर्व जनादेश दिया है।

नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "यहां इतनी बड़ी संख्या में हमारी माताएं-बहनें उपस्थित हैं। माताओं-बहनों के बिना खेती की कल्पना भी असंभव है। इसलिए अब खेती को नई दिशा देने में भी माताओं-बहनों की भूमिका का विस्तार किया जा रहा है। नमो ड्रोन दीदी की तरह ही कृषि सखी कार्यक्रम ऐसा ही एक प्रयास है। हमने आशा कार्यकर्ताओं के रूप में बहनों का काम देखा है। हमने बैंक सखियों के रूप में डिजिटल इंडिया बनाने में बहनों की भूमिका देखी है। अब हम कृषि सखी के रूप में खेती को नई ताकत मिलती देखेंगे। आज 30 हजार से अधिक सहायता समूहों को कृषि सखी के रूप में प्रमाणपत्र दिए गए हैं। अभी 12 राज्यों में ये योजना शुरू हुई है। आने वाले समय में पूरे देश में हजारों समूहों को इससे जोड़ा जाएगा। ये अभियान 3 करोड़ लखपति दीदीयां बनाने में भी मदद करेगा।

पीएम नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार वाराणसी पहुंचे। यहां उनका जोरदार स्वागत हुआ। पीएम मोदी की काशी में आभार यात्रा के दौरान जनसैलाब देखने को मिला। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया।

About rishi pandit

Check Also

जम्मू-कश्मीर: कुलगाम जिले में मुठभेड़ में सेना के 4 जवान, एएसपी घायल, ऑपरेशन जारी

श्रीनगर जम्मू एवं कश्मीर के कुलगाम जिले में चल रही मुठभेड़ में सेना के कम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *