Thursday , June 20 2024
Breaking News

राजस्थान-झुंझुनू में जलदाय टैंकरों में बड़ी धांधली, अधिकारियों ने साधी चुप्पी

झुंझुनू.

किसी जमाने में प्यासे को पानी पिलाना पुण्य का कार्य समझा जाता था और भामाशाह खासकर गर्मियों में जगह जगह आमजन के हल्क की प्यास बुझाने के लिए पेयजल की समुचित व्यवस्था करते थे। अब बदले जमाने मे उसी पुण्य के कार्य मे भी जलदाय विभाग के अधिकारियों से सांठगांठ कर टैंकर ठेकेदार चांदी कूटने में कोई कसर नही छोड़ रहे हैं।

पिलानी कस्बे में पेयजल के भीषण संकट के बाद जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने आमजन को पानी उपलब्ध करवाने के लिए टैंकरों से पेयजल आपूर्ति करने के निर्देश दिए थे। साथ ही वार्डों में टंकियों को भरवाने के लिए कहा था। टैंकरों से सप्लाई शुरू होने के बाद लोगों ने आरोप लगाया कि टैंकरों से सप्लाई नहीं हो रही। केवल भुगतान उठाया जा रहा हैं, जिसके बाद जीपीएस ट्रेकिंग शुरू की गई। टैंकर ठेकेदारों ने उसका भी तोड़ निकाल जीपीएस से हाजरी लगवानी शुरू कर दी। अब बीते 3 दिनों से वार्ड 12 के ओवर हैड टैंक में 60 टैंकर पानी यानी करीब ढाई लाख लीटर पानी डालने के बाद भी लोगों के घरों में एक बूंद पानी नहीं पहुंचा। वार्ड के लोगों का कहना हैं कि तीन दिन से टंकी को भरा जा रहा है, लेकिन वार्ड में किसी के घर भी जलापूर्ति नहीं हुई है। लोगों ने इस मामले में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। इस मौके पर पार्षद राजकुमार नायक की अगुवाई में वार्डवासियों ने पंपहाउस पर विरोध प्रदर्शन किया। लोगों का आरोप है पानी के टैंकर टंकी तक आ कर जीपीएस से अपनी हाजिरी तो करवा लेते हैं, लेकिन टंकी में पानी पूरा नहीं डाल रहे हैं।

About rishi pandit

Check Also

झारखंड विधानसभा चुनाव की बनी रणनीति, बीजेपी कोर ग्रुप ने की लोकसभा चुनाव में प्रदर्शन की समीक्षा

रांची/नई दिल्ली. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में मंगलवार को आगामी झारखंड …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *