National bengal politics mamta banerjee called bjp an unconstitutional party said i will not give good wishes to form the government: digi desk/BHN/कोलकाता/ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मुझे अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस संसदीय दल के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है। पार्टी सांसद सुदीप बंदोपाध्याय को लोकसभा में पार्टी के नेता के रूप में, डॉ काकोली घोष दस्तीदार को लोकसभा में उपनेता के रूप में चुना गया है। कल्याण बनर्जी मुख्य सचेतक चुने गए हैं। टीएमसी सांसद डेरेक ओ’ब्रायन को राज्यसभा में पार्टी का नेता, सागरिका घोष को उपनेता और नदीमुल हक को मुख्य सचेतक चुना गया है।
ममता का दावा भाजपा में है फूट
ममता बनर्जी ने कहा कि मुझे खेद है, लेकिन मैं सरकार बनाने के लिए एक असंवैधानिक, अवैध पार्टी को शुभकामनाएं नहीं दे सकती। मेरी शुभकामनाएं देश के लिए होंगी। मैं सभी सांसदों से कहूंगी कि वे अपनी पार्टी को मजबूत करें। हम आपकी पार्टी नहीं तोड़ेंगे, लेकिन अंदर से आपकी पार्टी में फूट है। आपकी पार्टी में लोग खुश नहीं हैं।