National congress meeting live congress parliamentary party meeting in some time leaders started arriving: digi desk/BHN/इंदौर/ कांग्रेस की संसद के सेंट्रल हॉल में संसदीय दल की बैठक हुई, जिसमें सर्वसम्मति से सोनिया गांधी को कांग्रेस संसदीय दल का अध्यक्ष चुना गया है। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि सोनिया गांधी जी को सर्वसम्मति से कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) का अध्यक्ष चुना गया है। यह हमारे लिए बहुत ही खुशी की है। वह अपना मार्गदर्शन हमें देती रहेंगी।
मनिकम टैगोर ने कहा कि आज सीपीपी की बैठक में खड़गे जी ने सोनिया गांधी को सीपीपी का अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा। हमने सर्वसम्मति से उन्हें सीपीपी का अध्यक्ष चुना है। अब सीपीपी अध्यक्ष को लोकसभा के नेता के बारे में फैसला करना है।
जनता ने दी हमें नैतिक ताकत- दीपेंद्र हुड्डा
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि जनादेश के दो पहलू हैं। बीजेपी के पास संख्या बल हो सकता है, लेकिन जनता ने हमें नैतिक ताकत दी है। लोगों ने देश के संविधान की रक्षा करने, देश के लोकतंत्र को मजबूत करने और देश को मजबूत बनाने का काम किया है। इस नैतिक ताकत को हम आगे बढ़ाएंगे।