Sunday , October 6 2024
Breaking News

Corona in MP: प्रदेश में पिछले हफ्ते औसतन 77 कोरोना मरीज रोज बढ़े, संक्रमण दर दो फीसद के ऊपर रही

Corona virus updet in m.p:digi desk/BHN/ मौसम में बदलाव, आम लोगों द्वारा की जा रही लापरवाही और भीड़ बढ़ने की वजह से प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या हफ्तेभर से धीरे-धीरे बढ़ रही है। आठ से 14 फरवरी के मुकाबले पिछले हफ्ते (15 से 21 फरवरी) औसतन रोज 77 मरीज ज्यादा मिले हैं। मृतकों की संख्या और संक्रमण दर में भी इस अवधि में इजाफा हुआ है। छाती व श्वास रोग विशेषज्ञों ने कहा कि लोगों ने इसी तरह से लापरवाही की, तो मरीजों की संख्या और बढ़ सकती है। इस गफलत में न रहें की टीकाकरण होने लगा है तो अब कोरोना नहीं रहेगा। जिस तरह की सावधानी पिछले मार्च में रखी थी, उसी तरह की अभी भी रखना जरूरी है।

स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में रविवार को 299 मरीज मिले हैं। 14,834 सैंपलों की जांच में इतने मरीज मिले हैं। इस तरह संक्रमण दर (जांचे गए सैंपल में पॉजिटिव का प्रतिशत) दो फीसद रही। करीब महीने भर बाद संक्रमण दर दो फीसद से ऊपर पहुंची है। 16 सितंबर को यह दर 16.1 फीसद रही, जो अब तक सर्वाधिक है। इसके पहले शनिवार को 257 और शुक्रवार को 297 मरीज प्रदेश में मिले थे। मरीज बढ़ने की वजह से सक्रिय मरीजों की संख्या भी दो हजार से ऊपर पहुंच गई है।

कोरोना की स्थिति- 8 से 14 फरवरी–15 से 21 फरवरी

  • कुल संक्रमित–1785–1248
  • रोजाना औसत–255–178
  • कुल मौत–20–14
  • औसत संक्रमण दर–1.7–1.1

प्रदेश में अब तक कुल संक्रमित –2,59,427

  • कुल स्वस्थ –2,53,522
  • स्वस्थ होने की दर –98
  • कुल मौत –3,854
  • मृत्‍युदर –1.48
  • कुल सक्रिय केस –2051

इस कारण बढ़ रहे मरीज

  • -वायरस के स्ट्रेन (जीन की संरचना) में बदलाव की बात सामने आ चुकी है। इससे उन लोगों में भी बीमारी फैल सकती है, जो एक बार संक्रमित हो चुके हैं। वायरस ज्यादा संक्रामक हो जाता है।
  • – लोगों ने मास्क पहनना और शारीरिक दूरी रखना बंद कर दिया है।
  • – सरकार की तरफ से लगाई गई बंदिशों में भी धीरे-धीरे छूट दी जा रही है।
  • – कई लोग शुरू में जांच नहीं करा रहे हैं। बाद में निमोनिया होने पर डॉक्टर के पास पहुंच रहे हैं।

ये रखें सावधानी

  • – सार्वजनिक जगहों पर किसी भी सतह को छूने से बचें।
  • – भीड़ में जाने से बचें। दूसरों से दो गज की दूरी रखें।
  • – मास्क लगाएं। मास्क को बार-बार उतारें नहीं और न ही उसे छुएं।
  • – एक एन-95 मास्क को अधिक से अधिक पांच बार उपयोग कर सकते हैं। वह भी पांच-पांच दिन के अंतराल में।
  • -सर्दी-जुकाम गले में खराश, खांसी, बुखार और सांस में तकलीफ होने पर कोरोना की जांच कराएं और जल्दी डॉक्टर को दिखाएं
  • – हाथ को बार-बार साबुन से साफ करें या सैनिटाइज करें।

About rishi pandit

Check Also

अधिवक्ता संघ राजनगर का शपथ ग्रहण समारोह हुआ संपन्न

खजुराहो अधिवक्ता संघ का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम एक गरिमा पूर्ण कार्यक्रम के माध्यम से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *