Tuesday , July 2 2024
Breaking News

24 घंटे के अंदर अज्ञात लाश की शिनाख्त कर अंधे कत्ल का खुलासा, आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

  • 24 घंटे के अंदर अज्ञात लाश की शिनाख्त कर अंधे कत्ल का खुलासा, आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
  • पत्नी ने अपने जीजा के भाई से प्रेम प्रसंग के चलते करवार्ई पति की हत्या

बम्होरी
बम्होरी चौकीदार सुन्दरलाल चढ़ार निवासी बम्होरी ने बम्होरी में पैट्रोल पम्प के पास अज्ञात व्यक्ति मृत पडे होने की सूचना थाना दिगोड़ा मे दी। दिगोड़ा पुलिस द्वारा तत्काल घटनास्थल पर जाकर देहाती नालसी लेख कर शव पंचनामा कार्यवाही की जाकर शव के पास मे पड़ी मोटर साईकिल के रजि0 नं0 के आधार पर मृतक की पहचान अशोक पिता चन्द्रभान पाल उम्र 27 बर्ष निवासी जटउआ थाना सोजना जिला ललितपुर उत्तर प्रदेश का होना पाया। मृतक के शरीर में पाई गई चोटो के आधार पर थाना दिगौड़ा में अपराध क्रमांक 170 / 24 धारा 302 ता.हि. का अज्ञात आरोपी के विरुद्ध कायम किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देश- पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ रोहित काशवानी द्वारा उक्त अंधे कत्ल का खुलासा कर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़  सीताराम एवं एसडीओपी जतारा  अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दिगौड़ा निरीक्षक एम.पी. गौड़ के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गई।

पुलिस की कार्यवाही – गठित पुलिस टीम के द्वारा कड़ी मेहनत लगन से साइबर सेल एवं मुखबिर की सहायता से उक्त  अज्ञात लाश कि शिनाख्त एवं घटना का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

 घटना का कारण – आरोपी सीताराम पाल(मृतक के साडू का छोटा भाई) एवं मृतक की पत्नी के प्रेम प्रसंग के चलते मुख्य आरोपी द्वारा अपने मामा के लड़का प्रेमलाल पाल  के साथ मिलकर मृतक की पत्नी के कहने पर मृतक की हत्या कर दी गई।

 तरीका ए वारदात– दिनांक 4.6.24 को आरोपियों द्वारा मृतक को ओरछा मंदिर जाने की कहकर साथ  ले गये। ओरछा से वापस आते समय बम्होरी पैट्रोल पम्प के पास सभी ने खेत में साथ बैठकर शराब पी,मृतक के नशे में आने के उपरांत आरोपी एवं उसके साथी के द्वारा मृतक के हाथ पैर पकड़कर मुंह एवं नाक दवाकर गले में तौलिया की किनार बांधकर हत्या कर दी।
 
मृतक – अशोक पिता चन्द्रभान पाल उम्र 27 बर्ष निवासी जटउआ थाना सोजना जिला ललितपुर उ0प्र0

 आरोपीयों का विवरण-
1.सीताराम पिता घनश्याम पाल उम्र 20 साल नि0 सुकलगुवां थाना मडावरा जिला ललितपुर उ0प्र0
2.प्रेमलाल पिता चिपउ पाल उम्र 24 साल नि0 नैकौरा थाना सोजना जिला ललितपुर उ0प्र0  
3.मृतक की पत्नी उम्र 22 साल

 उक्त घटना का खुलासा एवं आरोपियों को गिरफ्तार करने में निरी. एम पी गौड, उनि. नीरज लोधी, उप निरीक्षक मयंक नागायच, सहायक उप निरीक्षक कल्याण सिंह, प्रधान आरक्षक रहमान खान, प्रधान आर. 386 मुकेश राय, प्रधान आरक्षक 275 विजय सिंह, प्रधान आरक्षक 88 राकेश घोष, प्र0आर 255 अवधेश खरे, आरक्षक 240 अभय वर्मा, आरक्षक 367 आशीष मिश्रा, आरक्षक 732 नीलू सिंह, आरक्षक 126 अजीत, आरक्षक 490 शैलेंद्र रावत, आरक्षक 249 अरविंद, सुनील, आरक्षक अक्षय, म0आर0 राखी यादव एवं म0आर0 कल्पना साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

About rishi pandit

Check Also

MP: परिवहन चेक पोस्ट का संचालन सोमवार से बंद, CM बोले- शिकायतों पर होगी सख्त कार्रवाई

Madhya pradesh bhopal mp news operation of transport check post closed from july 1 cm …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *