Friday , January 17 2025
Breaking News

कंगना रनौत को थप्पड़ मारने के मामले में अभी तक दर्ज नहीं हुई एफआईआर

चंडीगढ़
 हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद बनी कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर तैनात CISF की महिला सिपाही ने कथित रूप से थप्पड़ मार दिया। कंगना को थप्पड़ मारने वाली सिपाही का नाम कुलविंदर कौर बताया जा रहा है। मामले में कुलविंदर का बयान सामने आया है, वो कंगना के किसान आंदोलन पर दिए गए बयान से आहत थी। वहीं कंगना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया है कि महिला ने उन्हें थप्पड़ मारने के साथ गाली भी दी है। महिला सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। कंगना रनौत मंडी लोकसभा क्षेत्र से निर्वाचित होने के बाद गुरुवार को दिल्ली जाने के लिए चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंची। सिक्योरिटी चेक के बाद कंगना अपनी सहयोगी के साथ वेटिंग एरिया में बैठी हुई थीं। इसी दौरान सीआईएसएफ की महिला सिपाही कुलविंदर कौर वहां आई।

कंगना ने वर्दी में होने के कारण उसे सहज लिया और सोचा कि शायद वह उनके साथ मुलाकात के लिए आगे बढ़ रही है। इसी दौरान कुलविंदर कौर ने कथित तौर पर कंगना को थप्पड़ मार दिया। कंगना जब तक कुछ समझ पाती उनके साथ मौजूद स्टाफ ने महिला सिपाही को पकड़ लिया।

हिरासत में ली गई

घटना की सूचना मिलते ही सीआईएसएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचे और महिला सिपाही को हिरासत में ले लिया। शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि किसान आंदोलन के दौरान कंगना द्वारा दिए गए बयानों से आहत होकर ही महिला सिपाही ने कंगना को कथित तौर पर थप्पड़ मारा।

कंगना के बयान से नाराज थी सिपाही

कंगना ने इस मामले में शिकायत भी दर्ज कराई है। कंगना को कथित तौर पर थप्पड़ मारने वाली CISF की सिपाही उनके किसान आंदोलन में दिए गए बयान से आहत थी। मामले में महिला जवान को सस्पेंड कर दिया गया है। कुलविंदर कौर का एक विडियो भी सामने आया है। इस विडियो में वो कह रही है- 'कंगना ने कहा था कि 100-100 रुपये की खातिर लोग किसान आंदोलन में बैठ रहे है। जब यह बयान दिया तो मेरी मां भी वहां बैठी थी।'

पंजाब में आतंकवाद को लेकर चिंतित हूं: कंगना

अभिनेत्री और बीजेपी की नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत ने कहा कि महिला सिपाही ने उन्हें थप्पड़ मारा और उनके साथ गाली-गलौज की। कंगना ने 'पंजाब में आतंक और हिंसा में हैरान करने वाली वृद्धि' शीर्षक से एक विडियो बयान पोस्ट किया। कंगना ने विडियो में कहा कि वह सुरक्षित और ठीक हैं, लेकिन पंजाब में बढ़ते आतंकवाद को लेकर चिंतित भी हैं। कंगना ने दिल्ली पहुंचने के बाद बयान जारी कर कहा कि महिला सिपाही उनकी ओर आई। उसने मुझे थप्पड़ मारा और मुझे गाली देनी शुरू कर दी। उन्होंने कहा, 'जब मैंने उससे पूछा कि उसने ऐसा क्यों किया, तो उस सिपाही ने कहा कि वह किसान आंदोलन का समर्थन करती है।'

About rishi pandit

Check Also

विद्यालय के कार्यक्रम में प्रिंसिपल ने छात्रा के साथ की छेड़खानी, Posco एक्ट में गिरफ्तार

भरूच गुजरात के भरूच से फिर एक बार गुरु-शिष्य के संबंधो को शर्मसार करने वाला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *