Thursday , January 16 2025
Breaking News

उपचुनाव से पहले CM शिवराज का बड़ा तोहफा

उपचुनाव से पहले CM शिवराज का बड़ा तोहफा, 22 लाख किसानों को मिली 4686 करोड़ की राशि
उपचुनाव से पहले CM शिवराज का बड़ा तोहफा, 22 लाख किसानों को मिली 4686 करोड़ की राशिसीएम शिवराज का किसानों को बड़ा तोहफा.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने प्रधानमंत्री फसल बीमा (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana) के तहत उज्जैन से प्रदेश के 22 लाख किसानों के खाते में 4686 करोड़ की राशि ट्रांसफर की है.

उज्जैन. मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव से पहले किसानों को एक बड़ी सौगात मिली है. प्रधानमंत्री फसल बीमा (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana) के तहत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन से प्रदेश के 22 लाख किसानों के खाते में 4686 करोड़ की राशि ट्रांसफर की है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन के कालिदास अकादमी में स्तिथ पंडित सूर्यनारायण व्यास संकुल हॉल से प्रदेश के 22 लाख किसानों के खाते में (सिंगल क्लिक) बटन दबाकर बीमा राशि डाली. दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) तय कार्यक्रम के अनुसार 10:45 बजे उज्जैन पुलिस लाइन हेलीपैड पर पहुंचे. यहां से 10 मिनट विश्राम भवन में रुक कर कालिदास संकुल हॉल में आयोजित बीमा राशि कार्यक्रम में पहुंचे जहां उनके साथ कृषि मंत्री कमल पटेल, उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, सांसाद अनिल फिरोजिया व समस्त जनप्रतिनिधि,जिला और किसान प्रतिनिधि मौजूद रहे.

कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीमा की राशि और 2019 में खराब हुई खरीफ फसल की राशि को प्रदेश के 22 लाख से अधिक किसानों को ट्रांसफर किया. इसके बाद किसानों को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि बीमा पॉलिसी में और क्या सुधार हो सकते है, इसकी जानकारी भी ली जा रही है. महाकाल की कृपा से सत्ता में अदला बदली हो गयी और सवा साल में हमारी सरकार बन गयी. मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को न्याय मिले यही हमारा संकल्प है. कर्ज माफी को लेकर कांग्रेस सरकार ने किसानों को धोखा दिया था. पिछली सरकार ने बीमे का 2200 करोड़ का प्रीमियम भी नहीं भरा. हम किसी भी किसान को परेशान नहीं होने देंगे. भावन्तर का पैसा भी सरकार देगी.

सीएम शिवराज बोले- किसानों तक पहुंचाया सम्मान निधि

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसानों ने गेहूं की बंपर पैदावार की मैं प्रणाम करता हूं. किसानों को गेहूं रखने के लिए जगह नहीं थी. उसके बावजूद भी खुले में रखा गेहूं हमारी सरकार ने खरीद कर किसान सम्मान निधि को 77 लाख किसानों तक पहुंचाया है. सीएम ने कहा कि ये वादा हैं प्रदेश में कोई भी कृषि मंडी बंद नहीं होगी, कृषि मंडियां चालू रहेंगी. सभी के किसान क्रेडिट कार्ड बनाए जाएंगे कोई भी वंचित नहीं रहेगा. साथ ही दूध उत्पादक के भी क्रेडिट कार्ड सरकार बनाएगी.
कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह उज्जैन जिले में कोरोना के बढ़ते मरीजों को लेकर शासकीय माधव नगर अस्पताल पहुंचे थे. जहां उन्होंने उपचार रत मरीजों का हाल जाना. वहां से उनका तय कार्यक्रम सीधा कोरोना के बढ़ते मरीजों को लेकर समीक्षा बैठक के लिए जाना था. कार्यक्रम रद्द कर वे इंदौर के लिए रवाना हुए. इससे पहले मीडिया से बात करते हुए सीएम ने कहा कि माधव नगर कोविड अस्पताल में अब आम लोगों को ज्यादा सुविधा मिलना शुरू हो जाएगी.

About rishi pandit

Check Also

जिला पर्यटन विशेष: रमदहा जलप्रपात जिले का एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल

मनेन्द्रगढ़/एमसीबी उत्तर छत्तीसगढ़ में स्थित रमदहा जलप्रपात वास्तव में एक आकर्षक पर्यटन स्थल है। यह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *