प्रदेश के पीएचई मन्त्री कंषाना की रिपोर्ट आई पाॅजिटिव
भोपाल। राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों ने पिछले सारे रिकार्ड तोड़ दिए है।शहर में आज 291 नए मामले सामने आए हैं। यह बीते छह महीने में एक दिन की सबसे बड़ी संख्या है। यहां अब 42 दिन में कोरोना के केस दोगुने हो रहे हैं। उधर शिवराज सरकार के एक और मन्त्री ऐंदल सिंह कंषाना की कोरोना रिपोर्ट भी पाजिटिव आई है। पीएचई मन्त्री कंषाना भोपाल में अपने बंगले पर क्वांरेंटाइन हो गए है। इसके साथ ही भोपाल में पिछले 18 दिनों में 4287 केस सामने आ चुके है। शहर में कोरोना संक्रमण का डबलिंग रेट बढ़ गया है। भोपाल में कोरोना का पहला मामला 22 मार्च को सामने आया था। जो बढ़कर आज 15456 हो गई। इस समय कोरोना का सबसे बड़ा हाॅटस्पाट कोलार बन गया है,यहां कोरोना के 218 मरीज हैं। वहीं कमला नगर में 193,टीटी नगर क्षेत्र में 165 तथा बागसेवनिया में 142 एक्टिव केस हैं। जबकि पुराने शहर के अधिकांश क्षेत्रों में अब संक्रमितों की संख्या लगातार घट रही है।