Tuesday , July 2 2024
Breaking News

एग्जिट पोल में एनडीए को मिल रहा बहुमत, डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने ‘अबकी बार 400 पार’ का किया दावा

रायपुर.

देशभर में लोकसभा चुनाव के लिए सात चरणों में मतदान संपन्न हो चुका है। परिणाम 4 जून को घोषित किए जाएंगे। इससे पहले कई न्यूज चैनलों के माध्यम से एग्जिट पोल्स जारी गया है। एग्जिट पोल्स के मुताबिक छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बड़ा झटका लगने वाला है। वहीं बीजेपी को 10 से 11 सीटें मिलती दिख रही हैं। एग्जिट पोल्स सामने आने के बाद उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने 400 पार का दावा किया है।

डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने एक्जिट पोल के सामने आए अनुमानों को भाजपा और एनडीए के पक्ष में बताया है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि 370 जनभावनाओं का विषय था। इसी तरह बीजेपी 370 से अधिक और एनडीए का 400 सीट लाने का अनुमान है। भाजपा ने 2014 में अकेले 282 सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं 2019 में 303 सीटों पर जीत दर्ज की थी। उन्होंने कहा कि उन दोनों चुनावों में एनडीए को क्रमश: 336 और 353 सीटें मिली थीं। भाजपा और एनडीए की सीट उत्तरोत्तर बढ़ रही है। शर्मा ने दावा किया कि 2024 के आम चुनाव में भाजपा को 370 और एनडीए को 400 सीट मिलेगा। जनता ने आज तक एन्टी इनकंबेंसी सुना था, लेकिन मोदी जी के आने के बाद प्रो इनकंबेंसी चलन में आ गया है और यह लगातार सतत जनता की सेवा का परिणाम है। जनता के प्रति इसी सेवा भाव के कारण भाजपा अपने लक्ष्य 'अबकी बार 400 पार' को हासिल करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटेगी।

About rishi pandit

Check Also

छग की काशी के नाम से विख्यात खरौद में छत्तीसगढ़ी कवि सम्मेलन

जांजगीर-चाम्पा छग की काशी के नाम से विख्यात खरौद में वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *