Sunday , July 7 2024
Breaking News

Ankita Raina ने रचा इतिहास, रूसी जोड़ीदार कैमिला के साथ मिलकर जीता महिला डबल्‍स का खिताब, बनी दूसरी भारतीय

Ankita raina created history:digi desk/BHN/ भारत की अंकिता रैना ने शुक्रवार को अपनी रूसी जोड़ीदार कैमिला रखिमोवा के साथ मिलकर फिलिप आइलैंड ट्रॉफी टेनिस टूर्नामेंट में महिला डबल्स का खिताब जीता, जो उनका पहला डब्ल्यूटीए खिताब है। इस जीत से यह 28 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी महिला डबल्स रैंकिंग में अपने करियर में पहली बार शीर्ष-100 में भी शामिल हो जाएगी। सानिया मिर्जा के बाद टॉप 100 खिलाड़ियों में जगह बनाने वाली अंकिता पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं।

अंकिता और कैमिला की जोड़ी ने फाइनल में अन्ना बिलिनकोवा और अनस्तेसिया पोटापोवा की रूसी जोड़ी को 2-6, 6-4, 10-7 से हराया। भारतीय खिलाड़ी ने इस जीत से अपनी रूसी जोड़ीदार के साथ 8000 अमेरिकी डॉलर (करीब 58 लाख रुपये) बांटे और उन्हें 280 रैंकिंग अंक मिले। इससे वह अगले सप्ताह जारी होने वाली डब्ल्यूटीए रैंकिंग में 94वें स्थान पर पहुंच जाएंगी। अंकिता अभी 115वें स्थान पर हैं।

About rishi pandit

Check Also

संक्रमण की चेन को तोड़ने संवाद को बनाया प्रमुख अस्त्र, काउंसलर की भूमिका निभाई मुख्यमंत्री ने

“अभिनव पहल”   सतना/भोपाल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ महामारी के दौर में प्रदेश में ही नहीं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *