Wednesday , June 12 2024
Breaking News

कक्षा पांचवी और आठवीं की प्राइवेट परीक्षा के लिये आवेदन शनिवार तक

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज/ कई विद्यार्थी कक्षा पांचवी तथा आठवीं की परीक्षा पास करने तक क्रमश: 11 तथा 14 वर्ष की आयु पूरी कर लेते हैं। किसी शाला में इनका नाम दर्ज न होने के कारण आगे की शिक्षा बाधित हो जाती है। शासन द्वारा राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड के माध्यम से बोर्ड परीक्षाओं की तरह कक्षा पांचवी तथा आठवीं के प्राइवेट विद्यार्थियों की परीक्षा की व्यवस्था की गई है। इस संबंध में जिला समन्वयक शिक्षा मिशन ने बताया कि इन परीक्षाओं के लिये आॅनलाइन आवेदन पत्र दर्ज करने होंगे। आवेदन पत्र एमपी आॅनलाइन के माध्यम से 20 फरवरी 2021 तक दर्ज किये जा सकते हैं।

जिला समन्वयक ने बताया कि कक्षा पांचवी के लिये आवेदन करने वाले विद्यार्थी की आयु एक जनवरी 2021 को 11 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। इसके लिये शैक्षणिक योग्यता की आवश्यकता नहीं है। कक्षा आठवीं के लिये विद्यार्थी की आयु एक जनवरी 2021 को 14 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। उसे मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा पांचवी पास करना तथा कम से कम दो वर्ष का अंतराल होना आवश्यक है। इन परीक्षाओं में कक्षा पांचवी के लिये 400 रुपए तथा आठवीं के लिये 600 रुपए परीक्षा फीस निर्धारित की गई है। आवेदन पत्र के साथ आवश्यक दस्तावेज अपलोड करना आवश्यक होगा। यह परीक्षा मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड (ओपेन स्कूल) द्वारा आगामी जून माह में ली जायेगी। परीक्षा के लिये प्रवेश पत्र विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। परीक्षा के संबंध में अन्य जानकारियों के लिये फोन नम्बर 0755-2552106 तथा 0755-2671066 पर संपर्क किया जा सकता है।

एम.पी. बोर्ड परीक्षाओं के आवेदनों में संशोधन की अंतिम तिथि कल तक

शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए मंडल परीक्षाओं के लिए भरे गये नामांकन, परीक्षा आवेदन-पत्र में नाम, जन्मतिथि, फोटो, विषय, माध्यम, लिंग व शुल्क छूट श्रेणी आदि में आॅनलाईन संशोधन के लिए 5 फरवरी से तिथि व शुल्क नियत किया गया है। राज्य शासन द्वारा जारी आदेशानुसार 20 फरवरी 2021 तक संशोधन शुल्क 25 रुपए प्रति छात्र और 5 मार्च 2021 तक 300 रुपए प्रति छात्र नियत की गई है। नियत तिथि में निम्न को छोड़कर सभी प्रकार के संशोशन किये जा सकेंगे।
जारी आदेशानुसार कक्षा 9वीं, 10वीं और 11वीं में किसी भी नाम के प्रथम केरेक्टर के संशोधन की अनुमति नहीं होगी, कक्षा 9वीं, 10वी, 12वीं में केवल अन्य राज्य या बोर्ड से उत्तीर्ण व अनुत्र्तीण छात्रों में छात्र, पिता, माता के नाम, जन्मतिथि एवं फोटो में से दो से अधिक श्रेणी में संशोधन की अनुमति नहीं होगी। कक्षा 12वीं में अन्य राज्य या बोर्ड से उत्तीर्ण, अनुत्तीर्ण छात्रों को छोड़कर शेष छात्रों को नाम, पिता के नाम, माता के नाम से संशोधन की अनुमति नहीं होगी। वर्ष 2021 की परीक्षा में परीक्षा केन्द्र पर किसी भी प्रकार का संशोधन माध्यम, विषय परिवर्तन मान्य नहीं किया जायेगा।

About rishi pandit

Check Also

संक्रमण की चेन को तोड़ने संवाद को बनाया प्रमुख अस्त्र, काउंसलर की भूमिका निभाई मुख्यमंत्री ने

“अभिनव पहल”   सतना/भोपाल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ महामारी के दौर में प्रदेश में ही नहीं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *