Tuesday , July 2 2024
Breaking News

ब्राम्हण समाज के 127 प्रतिभाशाली बच्चों को शिक्षा मंत्री ने किया सम्मानित

रायपुर

सरयूपारीण ब्राम्हण समाज के मेधावी छात्र छात्राएं जिन्होने दसवीं  व बारहवीं बोर्ड सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है मंगलवार को तुलभी भवन में आयोजित गरिमामय कार्यक्रम में राज्य के शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सम्मानित किया और कहा कि देश के इतिहास में ब्राम्हण समाज का योगदान वंदनीय रहा है। मेधावी बच्चों से आग्रह किया कि समाज संत महापुरूषों का अनुसरण करते हुए वे निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर हो लेकिन समाज के प्रति अपने दायित्वों को कभी न भूलें।

इस बीच अग्रवाल ने ये भी कहा कि आप सभी के आर्शिवाद से निरतंर नौ बार विधायक बना और दिल्ली की राह भी आप लोगों के आर्शिवाद से मिला है,राज्य के विषय को दिल्ली में उठाने पीछे नहीं रहेंगे। इससे पूर्व  समाज के अध्यक्ष डॉ सुरेश शुक्ला एवम कार्यकारिणी के सदस्यों ने मंत्री श्री अग्रवाल का स्वागत किया। कार्यसमिति के सदस्य संजय तिवारी ने सरयूपारीण ब्राह्मण समाज की महासभा आयोजन पर प्रकाश डाला। कोषाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने साल भर के आय व्यय का रखा। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण 127 प्रतिभाशाली बच्चों का सम्मान समारोह रहा ,सार्वाधिक  शाबाशी आंजनीय दुबे व काजल पांडे ने बटोरा,काजल ने रिकार्ड बनाया है जिसका उसने मंत्री के सामने प्रदर्शन भी किया। इसके अलावा सानिया मिश्रा, नैना त्रिपाठी, हिमांशु, अर्पिता, प्रकृति शुक्ला, अंजली दुबे, तन्मय पांडे, श्रुति तिवारी व अन्य बच्चों का सम्मान किया गया।  कार्यक्रम का संचालन राजेश त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर राजेंद्र त्रिपाठी, आर एल द्विवेदी, शैलेश शर्मा, विनोद पांडे, अजय तिवारी, राम मूर्ति तिवारी, विजय शंकर मिश्र, सुरेंद्र तिवारी, अपर्णा तिवारी, ममता पांडे सहित सैकड़ों विप्र जन मौजूद रहे  यह जानकारी कार्य समिति के सदस्य संजय तिवारी ने दी।

About rishi pandit

Check Also

छत्तीसगढ़-जगदलपुर के मेडिकल कॉलेज में मनाया डॉक्टर्स डे, स्वास्थ्य में बस्तर को और बेहतर बनाना है: किरण देव

जगदलपुर. जगदलपुर में शासकीय मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में डॉक्टर्स डे के अवसर पर पहुंचे भाजपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *