Monday , July 1 2024
Breaking News

LIC अब बेचेगी हेल्थ इंश्योरेंस! कंपनी ने कहा- तैयारी पूरी है… बस मौके का इंतजार

नई दिल्ली

देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) अब हेल्थ इंश्योरेंस के सेक्टर में कदम रखने जा रही है. सरकार द्वारा संचालित बीमा दिग्गज इसके लिए इस सेक्‍टर में पहले से काम कर रही क‍िसी कंपनी का अध‍िग्रहण करने की संभावनाएं भी तलाश रही है. कंपोजिट इंश्योरेंस कंपनियों को मंजूरी देने के प्रस्ताव के बीच भारतीय जीवन बीमा निगम ने भी Health Insurance सेक्टर में उतरने की तैयारी कर ली है.

LIC के चेयरमैन ने क्या कहा?
एलआईसी के चेयरमैन सिद्धार्थ मोहंती (Siddhartha Mohanty) ने कहा कि हमें ऐसी उम्मीद है कि कंपोजिट लाइसेंस की मंजूरी दी जा सकती है और हमने ग्राउंड लेवल पर कुछ काम भी कर लिया है. हम स्वास्थ्य बीमा (Health Insurance) में अपनी रुचि बढ़ा रहे हैं और तमाम  विकास के अवसरों पर भी विचार कर रहे हैं. टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, एक संसदीय पैनल ने फरवरी 2024 में लागत और अनुपालन बोझ को कम करने के लिए समग्र बीमा यानी कंपोजिट लाइसेंस शुरू करने का सुझाव दिया था.

बीमा एक्ट में बदलाव की होगी जरूरत
अभी लाइफ इंश्‍योरेंस कंपनियां (Life Insurance Firms) केवल हेल्थ इंश्योरेंस के तहत लॉन्‍ग टर्म बेन‍िफ‍िट दे सकती हैं और इन्हें अस्पताल में भर्ती होने के बाद या फिर किसी अन्य तरह की क्षतिपूर्ति कवर देने के लिए बीमा एक्ट में संशोधन की जरूरत होगी. इसके लिए संसद की एक समिति ने बीमा कंपनियों के खर्च और अनुपालन के बोझ को कम करने के लिए कंपोज‍िट इंश्‍योरेंस लाइसेंस शुरू करने का सुझाव दिया था.

बता दें कि 2022-23 के अंत में 2.3 करोड़ से कम हेल्थ इंश्योरेंस कवर जारी किए गए, जो 55 करोड़ लोगों को कवर करते हैं. सरकार और बीमा नियामक इरडा का मानना है कि अधिक स्वास्थ्य कवर जारी किए जाएं और LIC के हेल्थ इंश्योरेंस सेक्टर में एंट्री से इसमें तेजी आने की उम्मीद है. ये बड़ा कारण है कि एलआईसी ने अब हेल्थ इंश्योरेंस सेक्टर में उतरने के लिए अपनी कमर कस ली है.

शानदार रहे LIC के तिमाही नतीजे
LIC की फाइनेंशियल हेल्थ के बारे में बात करें तो कंपनी ने मार्च 2024 को समाप्त तिमाही में 13,762 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही के 13,427 करोड़ से अधिक है. स्टॉक मार्केट में LIC के प्रदर्शन पर नजर डालें, तो बीते छह महीने में इसके शेयर की कीमत में 52 फीसदी से ज्यादा का उछाल दर्ज किया गया है. इसके साथ ही एलआईसी देश की टॉप-10 मूल्यवान कंपनियों में शामिल है और इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन (LIC Market Cap) 6.51 लाख करोड़ रुपये है.

LIC बीमा कंपनी का 2 फीसदी बढ़ा नेट मुनाफा, मिलेगा 6 रुपये का डिविडेंड

इंश्योरेंस सेक्टर में करीब 60 फीसदी मार्केट शेयर रखने वाली PSU कंपनी भारतीय जीमन बीमा निगम (LIC) ने आज यानी 27 मई को वित्त वर्ष 24 की जनवरी-मार्च तिमाही (Q4FY24) के नतीजे जारी कर दिए हैं। एक्सचेंजों को दी गई जानकारी के मुताबिक, LIC का Q4FY24 में नेट मुनाफा (net profit) सालाना आधार पर 2 फीसदी बढ़कर 13,763 करोड़ रुपये हो गया। जबकि, पिछले साल की समान अवधि (Q4FY23) में यह 13,428 करोड़ रुपये रहा था।
NPA और GNPA में गिरावट

बीमा कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि मार्च तिमाही में उसका ग्रॉस एनपीए (GNPA) एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले कम हो गया है। Q4FY23 में LIC का GNPA 12,031.36 करोड़ रुपये था, जो Q4FY24 में घटकर 10,697.53 करोड़ रुपये हो गया। Q3FY24 में यह 11,165.19 करोड़ रुपये था।

इसी तरह नेट एनपीए (net NPA) भी Q4FY24 में 5.14 फीसदी हो गया, जबकि Q4FY23 में यह 5.93 फीसदी पर था। तिमाही आधार पर (QoQ) बात करें तो दिसंबर तिमाही (Q3FY24) में यह 8.01 फीसदी था।
LIC की बढ़ी इनकम

चौथी तिमाही में LIC की टोटल इनकम 25.34 फीसदी बढ़कर 2,50,923 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले की समान अवधि में यह 2,00,185 करोड़ रुपये थी।

पहले साल के प्रीमियम से LIC की इनकम (income from first-year premium) जनवरी-मार्च तिमाही में बढ़कर 13,810 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 12,811 करोड़ रुपये थी।

इसी पीरियड में रिन्यूअल प्रीमियम से आय (income from renewal premiums ) एक साल पहले के 76,009 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर 77,368 करोड़ रुपये हो गई।

कंपनी की सिंगल प्रीमियम से आय (income from sing;e premium) 61,364.46 करोड़ रुपये हो गई, जो q4fy23 में 43,143.71 करोड़ रुपये थी।
LIC का सॉल्वेंसी रेश्यो बढ़ा

Q4FY24 के दौरान LIC का सॉल्वेंसी रेश्यो बढ़कर 1.98 पर आ गया, एक साल पहले की समान अवधि में यह 1.87 पर था। पूरे वित्त वर्ष की बात करें तो भी FY24 में LIC का सॉल्वेंसी रेश्यो 1.98 पर ही रहा।
डिविडेंड का ऐलान

LIC 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए 6 रुपये का लाभांश (dividend) देगी। एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि बोर्ड ने 6 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड को मंजूरी दे दी है। अगर सालाना आम बैठक (AGM) के दौरान शेयरहोल्डर्स की मंजूरी मिल जाती है तो कंपनी निवेशकों के डीमैट अकाउंट में रकम ट्रांसफर कर देगी।
FY24 में LIC की कैसी परफॉर्मेंस

मार्च 2024 को समाप्त पूरे वित्तीय वर्ष (FY24) के दौरान, बीमा कंपनी LIC ने पिछले वित्तीय वर्ष (FY23) में 36,397 करोड़ रुपये के मुकाबले 40,676 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा कमाया।
LIC की शेयर प्राइस में उछाल

LIC का शेयर आज BSE पर 0.58% की उछाल के साथ 1035.80 रुपये पर बंद हुआ। इंट्रा डे ट्रेड के दौरान यह 1053.95 के हाई लेवल तक गया था। मौजूदा समय LIC का mcap 6.55 लाख करोड़ रुये से ज्यादा है।

 

 

About rishi pandit

Check Also

रिपोर्ट के मुताबिक 2027 तक भारत का सॉफ्ट ड्रिंक मार्केट 11 अरब डॉलर का हो जाएगा

मुंबई  आज सॉफ्ट ड्रिंक का बाजार काफी बड़ा बन गया है। एक अनुमान के मुताबिक, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *