सतना, भास्कर हिंदी न्यूज/ नशामुक्त भारत अभियान कार्यक्रम के तहत विद्यालयीन, महाविद्यालयीन, ग्राम पंचायत स्तर पर जिले में 17 फरवरी से 26 फरवरी तक आयोजित किये जायेंगे।
कलेक्टर अजय कटेसरिया द्वारा निर्धारित कार्यक्रमानुसार जनपद पंचायत उचेहरा में 17 फरवरी को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय उचेहरा में 12 बजे से सायं 4:30 बजे तक नशामुक्ति अभियान अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु संबंधित समग्र अधिकारी राज्य आनंद संस्थान के आनंदम सहयोगी एवं जनपद स्तरीय वालेंटियर्स की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गये हैं।
विकासखंड स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक कल रामपुर बघेलान में
शासकीय योजनाओं में ऋण वितरण, स्वीकृति और वार्षिक साख योजना की मार्च-2021 त्रैमास की उपलब्धियों की समीक्षा के लिये ब्लॉक मुख्यालयों पर विकासखंड स्तरीय बैंकर्स समितियों की बैठके 17 फरवरी से आयोजित की जायेंगी।
अग्रणी जिला प्रबंधक पीसी वर्मा ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बैठक 17 फरवरी को रामपुर बघेलान विकासखंड मुख्यालय पर अपरान्ह 3:30 बजे से आयोजित की जायेंगी। इस बैठक में वार्षिक ऋण योजना, बचत खातों में आधार सीडिंग, डिजिटल ट्रांजेक्शन, आरआरसी खातों में जारी वसूली, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, भू-अभिलेख पोर्टल के अपडेशन, आजीविका मिशन के स्व-सहायता समूह, मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना की शाखावार प्रगति की समीक्षा की जायेगी।