Sunday , June 16 2024
Breaking News

चुनाव परिणाम से पहले शेयर मार्केट ने रचा इतिहास, निफ्टी पहली बार 23000 के पार, रिकॉर्ड हाई पर सेंसेक्स

मुंबई
शेयर बाजार ने लगातार दूसरे दिन इतिहास रच दिया है. निफ्टी और सेंसेक्‍स ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया है. निफ्टी पहली बार 23000 के पार कर गया, जबकि सेंसेक्‍स मार्केट के शुरुआती 15 मिनट में ही 75558 के नए शिखर पर छुआ है. इस उड़ान में बजाज फाइनेंस, एलएंडटी, टाटा स्टील, स्टेट बैंक, विप्रो, एचडीएफसी बैंक, बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक ने बड़ा योगदान दिया है.

दूसरी ओर एशियाई बाजारों से भी अच्छे संकेत नहीं मिल रहे। आज इनमें गिरावट का रुख रहा, जबकि अमेरिकी शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुए। इससे पहले गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए। सेंसेक्स 1,196.98 अंक या 1.61% उछलकर 22,967.65 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 369.85 अंक या 1.64% बढ़कर 75,418.04 पर बंद हुआ।

आज ऐसे हैं संकेत

एशियाई बाजार: वॉल स्ट्रीट की गिरावट को देखते हुए एशियाई बाजारों में शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई। निक्केई 225 में 1.83 फीसद की गिरावट आई, जबकि टॉपिक्स में 1.22 फीसद की। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.34 पर्सेंट लुढ़क गया और कोस्डैक 0.95% गिर गया। हांगकांग के हैंग सेंग सूचकांक वायदा ने भी कमजोर शुरुआत का संकेत दिया।

वॉल स्ट्रीट का हाल: अमेरिकी शेयर बाजार गुरुवार को निचले स्तर पर बंद हुआ और डॉऊ जोन्स ने 22 मार्च, 2023 के बाद से सबसे बड़ी दैनिक प्रतिशत गिरावट दर्ज की। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 605.78 अंक या 1.53 पर्सेंट गिरकर 39,065.26 पर आ गया, जबकि एसएंडपी 500 39.17 अंक या 0.74 फीसद गिरकर 5,267.84 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट 65.51 अंक या 0.39% की गिरावट के साथ 16,736.03 पर बंद हुआ। वॉल स्ट्रीट में गिरावट के बावजूद एनवीडिया के शेयर मूल्य 9.32% उछलकर पहली बार 1,000 डॉलर प्रति शेयर से ऊपर बंद हुए।

 

About rishi pandit

Check Also

पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र योजना आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प, बिना रिस्क के मिलेगा डबल मुनाफा

नई दिल्ली अगर आप भी अपने निवेश पर बिना किसी जोखिम के अच्छा मुनाफा कमाना …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *