National general pm narendra modi addresses nari-shakti sammelan says the mentality of the indi alliance is anti women: digi desk/BHN/वाराणसी/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वाराणसी में नारी शक्ति सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यह पहली बार है जब मैंने काशी का नामांकन अपनी मां के बिना किया है। मां गंगा ही मेरी माता है। मैंने इसलिए कहा था कि मां गंगा ने मुझे काशी बुलाया था, अब मां गंगा ने मुझे गोद ले लिया है। उन्होंने कहा, ‘इंडी गठबंधन वाले महिलाओं को आरक्षण देने का विरोध करते हैं। जहां इनकी सरकार आती है, वहां औरतों का जीना दुभर हो जाता है।’
योगी सरकार वह हाल करेगी जो सोचा नहीं होगा
पीएम मोदी ने कहा कि वाराणसी के लोग यूपी-बिहार के जंगलराज से परिचित हैं। बेटियों को पढ़ाई छोड़कर घर बैठना पड़ता था। उन्होंने कहा, ‘सपा वाले बेशर्मी से कहते थे कि लड़कों से गलती हो जाती है। आज समाजवादी पार्टी के लड़के गलती करें। योगी आदित्यनाथ की सरकार उनका वह हाल करेगी जो उन्होंने सोचा नहीं होगा।’
महिलाओं को उपेक्षा और असुरक्षा दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश में पहली बार सरकार की नीतियों और निर्णय से माताएं व बहनें केंद्र में आई हैं। जब घर आपके बिना नहीं चलता तो देश आपके बिना कैसे चलेगा। यह 60 सालों तक सरकार को समझ नहीं आई। कांग्रेस-सपा की सरकारों ने महिलाओं को उपेक्षा और असुरक्षा दी है। उन्होंने कहा, ‘इंडी गठबंधन के नेता कहते हैं हिंदुओं में जो शक्ति है, उसका विनाश करेंगे। 4 जून के बाद मोदी सरकार महिलाओं शक्ति को महाशक्ति बनाकर रहेगी।’