Thursday , January 16 2025
Breaking News

कांग्रेस नेता राहुल गांधी से रायबरेली में युवक ने पूछा कब करोगे शादी ? जाने क्या मिला जवाब

रायबरेली

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को अपना चुनाव प्रचार करने रायबरेली संसदीय क्षेत्र पहुंचे तो जनता ने उनसे जानना चाहा कि आप शादी कब करोगे? जब वह कुछ सुन नहीं पाए तो बहन प्रियंका गांधी ने बताया कि लोग पूछ रहे हैं कि शादी कब करोगे? इस पर राहुल हंस पड़े और बोले कि जल्द शादी कर लूंगा।

दरअसल, मां सोनिया गांधी के राज्यसभा सांसद निर्वाचित होने के बाद राहुल गांधी रायबरेली संसदीय क्षेत्र से लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। बहन प्रियंका गांधी कई दिनों से भाई राहुल के लिए चुनाव प्रचार कर रही हैं। सोमवार को महराजगंज कस्बा स्थित मेला मैदान में राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित किया।

बहन प्रियंका ने भी भाई के साथ मंच साझा किया। भाषण देने के बाद जैसे ही राहुल आगे बढ़े वैसे ही सामने बैठे लोगों ने सवाल करना शुरू कर दिया कि राहुल भइया शादी कब करोगे? राहुल के समझ में कुछ नहीं आया तो उन्होंने बहन से पूछा यह लोग क्या कह रहे हैं? इस पर बहन ने बताया कि लोग पूछ रहे हैं कि आप शादी कब करोगे। इस पर राहुल बोले कि जल्द शादी कर लूंगा।

About rishi pandit

Check Also

सीएम योगी ने महाकुंभ की व्यवस्थाओं को लेकर दिए कई निर्देश, 29 जनवरी को 8-10 करोड़ श्रद्धालु कर सकते है स्नान

लखनऊ/प्रयागराज  महाकुंभ मेला के पहले अमृत स्नान के सफलतापूर्वक संपन्न होने के बाद सरकार आगे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *