National general pm modis mega road show in patna cm nitish kumar also present trying to help bihar: digi desk/BHN/इंदौर/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना में रोड शो करने के लिए पहुंच गए हैं। उनके साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद हैं। पीएम मोदी के इस रोड शो में जबरदस्त भीड़ हैं। इस भीड़ को देखते हुए रोड शो को 1 किमी बढ़ा दिया गया है।
पीएम मोदी पटना में साल 2013 की रैली के बाद पहली बार किसी चुनावी कार्यक्रम का हिस्सा बन रहे हैं। पटना में पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने रोड शो में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बताया कि रोड शो के दौरान रास्ते में वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद ही रहेगी।
रोड शो का रास्ता..
पीएम मोदी का इस मेगा रोड शो से के लिए पार्टी ने बिहार के बीजेपी मुख्यालय से कुछ मीटर दूर आयकर कार्यालय चौराहे को चुना है। उसके बाद यह रोड शो फ्रेजर रोड, एग्जीबिशन रोड, कदम कुआं व साहित्य सम्मेलन से होते हुए गांधी मैदान के पास उद्योग भवन पर समाप्त हो जाएगा। पीएम मोदी के साथ रथ पर पटना साहिब से भाजपा के प्रत्याशी व पूर्व कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद मौजूद हैं। इस रोड शो की लंबाई 3.5 किमी है।
पीएम मोदी बिहार में सोमवार को करेंगे तीन रैलियां
पीएम मोदी सोमवार (कल) मिशन बिहार पर रहेंगे। वह सोमवार को बिहार में एक के बाद एक तीन रैलियों को संबोधित करेंगे। वह एनडीए के सहयोगी व लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान के पक्ष में हाजीपुर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। उसके बाद मुजफ्फरपुर व सारण में भी रैलियां करेंगे। सारण में भाजपा प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी ताल ठोंक रहे हैं। उनके सामने लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य हैं।