Monday , December 23 2024
Breaking News

प्लेआफ में पहुंच सकता है गुजरात, चमत्कार होते हैं : कप्तान गिल

अहमदाबाद
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल को उम्मीद है कि उनकी टीम आईपीएल के प्लेआफ में जगह बनायेगी हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स को 35 रन से हराने के बावजूद उसके लिये राह आसान नहीं है। गुजरात 12 मैचों में 10 अंक लेकर आठवें और चेन्नई 12 अंक लेकर चौथे स्थान पर है।

गिल ने कहा, ‘‘हमारी क्वालीफाई करने की संभावना 0.1 या 1 प्रतिशत है। हम सभी को लगता है कि हम अभी भी प्लेआफ में जगह बना सकते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘क्योंकि मैने देखा है कि इस टीम ने चमत्कर किये हैं और हम फिर कर सकते हैं।’’

चेन्नई के खिलाफ शतक जमाकर टीम को तीन विकेट पर 231 रन तक पहुंचाने वाले गिल का मानना है कि उनकी टीम कुछ रन पीछे रह गई। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगा कि हम 10.25 रन पीछे रह गए। एक समय 15 ओवर में बिना किसी नुकसान के स्कोर 195 रन था और 250 तक पहुंचना चाहिये था।’’

 

About rishi pandit

Check Also

भारत ने जडेजा प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के बीच ऑस्ट्रेलिया के साथ मीडिया मैच का बहिष्कार किया: रिपोर्ट

मेलबर्न भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के बीच निर्धारित प्रेस मैच को रद्द कर दिया गया, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *