Monday , November 25 2024
Breaking News

MP: फटाफट लोन एप के रिकवरी एजेंटों से परेशान होकर सेल्समैन ने की खुदकुशी, घर पर आकर देते थे धमकी

  1. लोन एप के रिकवरी एजेंटों से परेशान होकर युवक ने की खुदकुशी
  2. एजेंट घर और दुकान पर आकर देते थे धमकी
  3. इंदोर में कपड़ा बाजार में सेल्समैन का करता था काम

Madhya pradesh indore indore news salesman committed suicide after being troubled by recovery agents of instant loan app in indore: digi desk/BHN/इंदौर/ कपड़ा मार्केट के सेल्समेन भारत तलरेजा ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। भारत ने फटाफट लोन एप और बैंकों से लोन आन लाइन ऋण लिया था। रिकवरी एजेंट किस्तों के लिए धमका रहे थे। परेशान होकर भारत ने जान दे दी। द्वारकापुरी पुलिस ने मर्ग कायम किया है। धमकी और लोन की जांच की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक 30 वर्षीय भारत पुत्र राजू तलरेजा निवासी द्वारकापुरी कपड़ा मार्केट में सेल्समेन की नौकरी करता था। बुधवार को उसने जहर खा लिया। परिचित कमल गंभीर अवस्था में अस्पताल ले गया लेकिन उसकी मौत हो गई।कमल के मुताबिक भारत ने प्ले स्टोर से क्रेडिट बी सहित आइडीएफसी, बजाज फायनेंस जैसे अन्य लोन एप डाउनलोड कर कर्जा लिया था। किस्तें जमा न करने पर काल आने लगे थे। कभी ब्लैकलिस्ट करने तो कभी कानूनी कार्रवाई के लिए कहा जाता था। कभी कभी रिकवरी एजेंट दुकान पर आकर धमकाते थे। भारत ने दुखी होकर जहर खा लिया।

लोन एप की वजह से तबाह हो गया था भोपाल परिवार

बीते साल ही भोपाल में ऑनलाइन ठगी का शिकार एक दंपती ने अपने दो बच्चों सहित सुसाइड कर लिया था। रातीबड़ क्षेत्र में पहने वाले 38 वर्षीय भूपेंद्र विश्वकर्मा ने पहले नौ और तीन वर्षीय बेटों को कोल्ड ड्रिंक में जहर देकर मौत की नींद सुला दिया और फिर 35 वर्षीय पत्नी रितु के साथ फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी थी। इस मामले के बाद लोन एप के दूसरे पहलू से रुबरू हुए थे।

About rishi pandit

Check Also

होटल शेरेटन ग्रैंड पैलेस के डायरेक्टर मनीष तिवारी की देर रात सड़क हादसे में मौत

इंदौर होटल शेरेटन ग्रैंड पैलेस के डायरेक्टर (फूड एंड बेवरेजेस) मनीष तिवारी की देर रात …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *