Sunday , September 29 2024
Breaking News

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के जेठालाल ने कभी ने निभाया था सलमान खान के नौकर का किरदार

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah:digi desk/BHN/ फैमिली कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ 2008 से लोगों के दिलों पर राज कर रहा है। इस शो का टीआरपी की लिस्ट में हमेशा टॉप 5 में बने रहने का कारण इसके अनोखे किरदार हैं। शो में दिखाया जाने वाला हर किरदार अनोखा है। लेकिन अभिनेता दिलीप जोशी निभाया जाने वाला इसका मुख्य किरदार ‘जेठालाल’ सबसे ज्यादा लोकप्रिय किरदार है। उन्हें उनके इस किरदार के लिए 5 इंडियन टेली अवॉर्ड्स और 2 इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवॉर्ड्स (आईटीए) भी मिल चुके हैं।

सलमान के नौकर के रोल से रखा था बॉलीवुड में कदम

लोगों के बीच अपनी अलग पहचान बनाने वाले एक्टर दिलीप जोशी ने कभी सलमान के नौकर का किरदार भी निभाया था। जी हां, दिलीप ने 1989 में आई फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में ‘रामू’ नाम के नौकर का किरदार निभाया था। सूरज बडजात्या द्वारा बनाई गई यह फिल्म दिलीप की डेब्यू फिल्म थी। हालांकि फिल्म में ज्यादा डायलॉग्स तो नहीं थे, लेकिन उनके कॉमिक सेंस और ड्रेसिंग के अंदाज ने लोगों के दिल में अपनी छाप जरूर छोड़ी थी। इसके बाद वह फिल्म ‘हम आपके है कौन’ में माधुरी दीक्षित के कजिन भोला प्रसाद और ‘फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी’ में स्पने के किरदार में नजर आए थे। दिलीप ने बॉलीवुड के अलावा गुजराती इंडस्ट्री में भी अपनी एक अलग पहचान बनाई है।

कई हिंदी सीरियल्स में भी किया है अभिनय

बात करें टीवी इंडस्ट्री की तो दिलीप ने हिंदी सीरियल्स कभी से कभी वो, हम सब एक हैं, शुभ मंगल सावधान, क्या बात है, दाल में काला और मेरी बीवी वंडरफुल में भी काम किया है। इसके साथ ही उन्होंने अकड़म बकड़म तिकड़म और फिल्म ढूंढते रह जाओगे व वॉट्स यौर राशि में भी अभिनय किया है।

About rishi pandit

Check Also

यश चोपड़ा फाउंडेशन ने यश चोपड़ा की 92वीं जयंती पर वाईसीएफ स्कॉलरशिप प्रोग्राम की घोषणा की

  मुंबई,  यश राज फिल्म्स की परोपकारी शाखा, यश चोपड़ा फाउंडेशन ने अपने संस्थापक यश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *