सतना,भास्कर हिंदी न्यूज/ कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अजय कटेसरिया द्वारा 11 फरवरी को अमावस्या मेले के अवसर पर जिले के प्रसिद्ध तीर्थस्थल चित्रकूट में अत्यधिक संख्या में श्रृद्धालुओं के आने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये 5 कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेशानुसार नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट चित्रकूट ऋषिनारायण सिंह, प्रभारी तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्टेज्ेट मझगवां नितिन कुमार झोड़, नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट रामपुर बघेलान अखिलेश प्रसाद शर्मा, प्रभारी तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट बिरसिंहपुर प्रदीप कुमार तिवारी एवं प्रभारी तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट कोटर मनीष पाण्डेय की ड्यूटी लगाई गई है। नियुक्त किये गये सभी कार्यपालिक मजिस्ट्रेट 10 फरवरी 2021 को अपरान्ह 4 बजे तक अपनी उपस्थित मेला स्थल चित्रकूट में मेला प्रभारी को देंगे। मेले की संपूर्ण व्यवस्था के लिये उपखण्ड मजिस्टेज्ट मझगवां पीएस त्रिपाठी मो.नं.-9425185783 को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। जो कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों के कार्यस्थल का निर्धारण करेंगे।
दीनदयाल रसोई योजना अंतर्गत खाद्यान्न आवंटित
दीनदयाल अन्त्योदय रसोई योजना अंतर्गत हितग्राहियों को 5 रूपए प्रति थाली के मान से पका हुआ भोजन वितरण हेतु खाद्यान्न (गेहूं, चावल) का आवंटन माह फरवरी 2021 के लिये जारी किया गया है। जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि योजनांतर्गत गेहूँ एवं चावल का प्रदाय रुपए 1 रूपए प्रति किग्रा. की दर से किया जायेगा। प्रदाय किये जाने वाले गेहूँ एवं चावल के गुणवत्ता की जांच उपरांत एफ.ए.क्यू. गुणवत्ता का ही खाद्यान्न प्रदाय किया जायेगा। गेहूँ एवं चावल का प्रदाय म.प्र. स्टेट सिविल सप्लाईज कॉर्पो0 के प्रदाय केन्द्र से संबंधित नगरीय निकाय द्वारा महिला उद्योग सहकारी समिति वार्ड क्रमांक-41 को 50 क्वि. गेहूं तथा 33 क्वि. चावल का आवंटन प्रदाय किया गया है।
सुरक्षा जवान भर्ती हेतु विकासखंड स्तरीय पंजीयन शिविर रामनगर में कल
जिला प्रशासन एवं एनआरएलएम के सहयोग से जिले के समस्त विकाखण्ड मुख्यालयों पर सुरक्षा जवान भर्ती शिविरो का आयोजन 12 फरवरी 2021 तक किया जायेगा। संबंधित विकासखंडो में यह शिविर प्रात: 10:30 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक जनपद पंचायत के सभागार में आयोजित होंगे। सुरक्षा जवान भर्ती हेतु न्यूनतम 10वीं उत्तीर्ण, 21 से 35 वर्ष आयु, ऊचांई 168 सेमी. एवं 55 किलोग्राम वजन की पात्रता रखने वाले इच्छुक युवक पंजीयन शिविर में उपस्थित हो सकते हैं।
जिला प्रबंधक कौशल म.प्र.डे.रा.ग्रा.आ. मिशन अखिलेश कुमार प्रजापति ने बताया कि सुरक्षा जवान भर्ती हेतु सिक्योरिर्टी स्क्लि कांउसलिंग इण्डिया लिमिटेड प्रशिक्षण केन्द्र सिंगरौली द्वारा निर्धारित पात्रता एवं मापदण्डानुसार जिले के ग्रामीण इच्छुक युवाओं का इस शिविर में चयन किया जावेगा। निर्धारित कार्यक्रमानुसार विकासखंड रामगनर में 10 फरवरी को तथा उचेहरा में 12 फरवरी को जनपद सभागार में प्रात: 10:30 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक पंजीयन शिविरों का आयोजन किया गया है।