Monday , December 23 2024
Breaking News

अंकिता लोखंडे ने ठुकराई करण जौहर की ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3’

मुंबई

टीवी की फेमस एक्ट्रेस और 'बिग बॉस सीजन 17' की कंटेस्टेंट रहीं अंकिता लोखंडे अक्सर चर्चा में रहती हैं। कभी पर्सनल लाइफ तो कई बार अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के कारण। इस बार उनसे जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स बता रही हैं कि अंकिता को करण जौहर की 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3' ऑफर हुई थी, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया। इसके पीछे क्या वजह है, आइए जानते हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, अंदरूनी सूत्र ने बताया कि Ankita Lokhande को 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3' का ऑफर मिला। SOTY3 फिल्म नहीं, बल्कि वेब सीरीज होगी। हालांकि, 'पवित्र रिश्ता' एक्ट्रेस ने इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने के अवसर को ठुकरा दिया। इसका कारण सिर्फ उन्हें ही पता है।

सूत्र ने कहा, 'हां, अंकिता को 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3' के लिए संपर्क किया गया था। मैं उनके किरदार के बारे में नहीं जानता, जो उन्हें ऑफर हुआ, लेकिन उनसे ये जरूर पूछा गया कि क्या वो SOTY3 फ्रेंचाइजी का हिस्सा बन सकती हैं। हालांकि, उन्होंने इस ऑफर को मना कर दिया। इसके पीछे के कारण कोई नहीं जानता।

पहली Student Of The Year फिल्म साल 2012 में रिलीज हुई थी। इससे आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन ने डेब्यू किया था। इसके बाद इस फ्रेंचाइजी की दूसरी फिल्म 'SOTY2' 2019 में आई, जिसमें टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया नजर आए।

फिल्म नहीं, सीरीज होगी SOTY3
इस बार फिल्म नहीं, बल्कि एक सीरीज होगी। इसी साल अप्रैल महीने में करण जौहर ने चंडीगढ़ में हुए Cinevesture International Film Festival में खुलासा किया था कि इस शो के डायरेक्शन की कमान रीमा माया के हाथों में होगी। ये सीरीज पूरी तरह से उनकी होगी। कुछ रिपोर्ट्स ये भी बताती हैं कि KJo इससे संजय कपूर-महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर और सैफ अली खान-अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान को लॉन्च करने वाले हैं। हालांकि, अभी तक ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।

About rishi pandit

Check Also

गौहर खान ने खरीदी Mercedes-Benz C-Coupe खरीदी

मुंबई पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस और होस्ट गौहर खान ने एक लग्जरी कार खरीद ली है, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *