Tuesday , September 17 2024
Breaking News

दौसा में दो महिलाओं समेत तीन को पीट-पीटकर किया घायल, जमीनी विवाद में पेड़ काटने पर हुई मारपीट

दौसा.

सिकंदरा थाना क्षेत्र के गांव अगवाली में जमीनी विवाद को लेकर सोमवार को दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया, जिसमें दो महिलाओं सहित तीन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सिकंदरा सीएससी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां घायलों का उपचार जारी है। सिकंदरा थाना अधिकारी महावीर सिंह ने बताया कि न्यायालय का स्थगन आदेश होने के बावजूद सोमवार को एक पक्ष के खेत से हरा नीम का पेड़ व एडू का पेड़ काटकर ले गए।

खेत से हरा नीम का पेड़ व एडू का पेड़ काटकर ले जाने पर पीड़िता बसंती देवी बैरवा ने मना किया तो पेड़ काटने आए लोगों ने उसके साथ मारपीट और गाली-गलौज की। इससे उसके सिर और पैर में गंभीर चोटें लगी। बीच-बचाव करने आए दो अन्य लोगों गोवर्धन व विमला देवी के साथ भी मारपीट की गई, जिससें गोवर्धन के अंदरूनी चोट लगी, जिससें वह बेहोश हो गया। पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर सीताराम, बलराम, शंकर, गिर्राज पुत्र घासीराम, मीरादेवी, मनीषा, भगवान सहाय पुत्र गोवर्धन, राम खिलाड़ी, रामस्वरूप, रामनिवास, महेंद्र, रुक्मणी मीणा आदि के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

About rishi pandit

Check Also

राजस्थान-अलवर के सरकारी अस्पताल में बच्ची की मौत, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप

अलवर. जिले के गीतानंद राजकीय शिशु अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती एक बच्ची की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *