Friday , May 17 2024
Breaking News

झारखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित, आर्ट्स में 93.3% छात्र सफल

रांची

झारखंड बोर्ड 12वीं के छात्रों के बोर्ड रिजल्ट का इंतजार आज खत्म हो चुका है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने आज जैक 12वीं रिजल्ट 2024 घोषित कर दिया है. बोर्ड ने आज सुबह 11 बजे जैक 12वीं परीक्षा परिणाम घोषित किया है. बोर्ड ने जैक कक्षा 12वीं परीक्षा रिजल्ट की घोषणा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की. इस बार, बोर्ड द्वारा एक ही दिन साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम के लिए झारखंड बोर्ड 12वीं परिणाम 2024 की घोषणा की जाएगी. बोर्ड ने झारखंड बोर्ड इंटर साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स और वोकेशनल का रिजल्ट जारी किया है. जैक 12वीं (JAC 12th Result 2024) का ओवरऑल पास प्रतिशत इस साल 85.88 प्रतिशत रहा है.

खबरों की मानें तो इस साल रिजल्ट में दो प्रतिशत की गिरावट हुई है. इस साल जैक इंटर आर्टस में 93.16 प्रतिशत स्टूडेंट सफल हुए हैं, वहीं कॉमर्स में 90.60 प्रतिशत, साइंस में 72.70 प्रतिशत और वोकेशनल में 89.22 प्रतिशत सफल घोषित किए गए हैं. इस साल झारखंड बोर्ड 12वीं की परीक्षा 40.78 प्रतिशत छात्रों ने फर्स्ट डिवीजन से पास की है, वहीं सेकेंड डिविजन लाने वाले छात्रों की प्रतिशता 55.71 प्रतिशत है. जैक इंटर आर्ट्स में 93.3 प्रतिशत छात्र सफल रहे हैं.

झारखंड बोर्ड इंटर रिजल्ट के मुख्य अतिथि प्रभारी सचिव शिक्षा विभाग उमा शंकर सिंह है. इसके साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेस में  उत्कर्ष गुप्ता, निदेशक माध्यमिक शिक्षा, अनिल महतो भी उपस्थित रहे हैं. जिन बच्चों ने झारखंड बोर्ड से 12वीं कक्षा की परीक्षा दी है, वे अपना जैक रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in के  माध्यम से चेक कर सकते हैं. जैक 12वीं रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर का प्रयोग करना होगा.

12वीं साइंस स्ट्रीम में कुल 94433 बच्चे शामिल हुए थे. जिसमें से 68203 पास हुए हैं. जबकि कॉमर्स स्ट्रीम में कुल 25907 बच्चे शामिल हुए थे. जिसमें से 23235 पास हुए हैं. आर्ट्स स्ट्रीम में कुल 2 लाख 24 हजार 502 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. जिसमें से 2 लाख 6 हजार 685 बच्चे पास हुए हैं.

झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स के टॉपर्स की लिस्ट

आर्ट्स

1. जीनत प्रवीन, रांची
2. बहमीं धान, एसएस प्लस हाई स्कूल, खूंटी
3. दीपाली कुमारी, अर्सलाइन

कॉमर्स

1. प्रतिभा साहा, अर्सलाईन
2. रिया कुमारी, अर्सलाइन
3. सृष्टि उरसलाइन

साइंस

1. स्नेहा, अर्सलाइन इंटर कालेज
2. रितिका कुमारी, हजारीबाग
3. पंकज साहू, सिसई

झारखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट में लड़कों ने मारी बाजी

झारखंड बोर्ड 12वीं के आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम में लड़कियों ने बाजी मारी है. जबकि ओवर ऑल रिजल्ट  में लड़कों ने बाजी मारी है.

लड़कियां लड़कों से आगे

हर साल की तरह इस साल भी जैक बोर्ड रिजल्ट में लड़कियों ने बाजी मारी ली है. जैक झारखंड बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा में 86.78 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं, वहीं लड़कों का पास प्रतिशत 84.26 प्रतिशत रहा है.

पास होने के लिए 33 प्रतिशत अंक जरूरी

जेएसी 12वीं बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए एक छात्र को न्यूनतम 33% अंक प्राप्त करने होंगे. एक छात्र को संबंधित विषयों में 70 में से 23 और 100 में से 33 अंक की जरूरत होगी. बोर्ड आज तीन स्ट्रीम यानी साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के नतीजे जारी करेगा.

पिछले साल कैसा रहा था जैक 12वीं रिजल्ट
पिछले साल के जैक 12वीं रिजल्ट (2023) की बात करें तो झारखंड बोर्ड इंटर साइंस का रिजल्ट 81.45 फीसदी रहा था। जैक इंटर साइंस रिजल्ट 2023 में रामगढ़ कैंट की दिव्या कुमारी ने 479 मार्क्स के साथ टॉप किया था। इंटर साइंस में 90.60 फीसदी फर्स्ट, 9.37  सेकंड तो 0.02 प्रतिशत को थर्ड डिविजन मिली थी। वहीं झारखंड बोर्ड इंटर आर्ट्स रिजल्ट 2023 में 95.97% छात्र-छात्रा सफल हुए थे। इंटर कॉमर्स का रिजल्ट 88.60 फीसदी रहा था। इंटर आर्ट्स में धनबाद की छात्रा कशिश परवीन ने 469 अंक हासिल कर टॉप किया था। वहीं इंटर कॉमर्स में रांची की छात्रा श्रृष्टि कुमारी ने 480 अंक हासिल कर टॉप किया था।

About rishi pandit

Check Also

Delhi: विमान में आग लगने की खबर, दिल्ली एयरपोर्ट पर आपात लैडिंग, 175 यात्री थे सवार लोग

Delhi ncr fire breaks out in air conditioning unit of bengaluru bound air india plane: …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *