Friday , January 17 2025
Breaking News

ममता ऐसी सरकार चाहती हैं जो आतंकवाद के खिलाफ नरम रुख अपनाए: नड्डा

मुर्शिदाबाद
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने  आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी केंद्र में ऐसी सरकार चाहती हैं जो ‘‘आतंकवाद को लेकर नरम’’ रुख अपनाए।

नड्डा ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए दावा किया कि राज्य में ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस की सरकार भ्रष्टाचार, जबरन वसूली, तुष्टीकरण और भेदभाव के लिए जानी जाती है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम ‘मजबूत सरकार’ चाहते हैं लेकिन ममता बनर्जी ‘मजबूर सरकार’ चाहती हैं। हम तुष्टीकरण की उनकी राजनीति के खिलाफ हैं जो घुसपैठियों का समर्थन करती है… उनकी सरकार को आतंकवादियों से सहानुभूति है।’’

उन्होंने संदेशखालि संबंधी घटनाओं का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि राज्य में ममता बनर्जी के शासन में महिलाएं सुरक्षित नहीं है।

संदेशखालि में तृणमूल के नेता रहे शाहजहां शेख और उसके सहयोगियों पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न करने और जमीन हड़पने के आरोप है।

 

 

About rishi pandit

Check Also

मध्यप्रदेश आदिवासी विकास परिषद के अध्यक्ष उमंग सिंघार ने घोषित की कार्यकारिणी

मध्यप्रदेश आदिवासी विकास परिषद की नई प्रदेश प्रबंध कार्यकारिणी घोषित, मध्यप्रदेश आदिवासी विकास परिषद के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *