Sunday , September 22 2024
Breaking News

संतनगर बगहा में हुई लूट का पर्दाफाश, चार आरोपी धरे गये, 2 लाख का सामान बरामद

चोरी का माल खरीदने वाले को भी बनाया आरोपी

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज/ बीती 27 जनवरी को सिविललाइन थानान्तर्गत संतनगर बगहा में 60 वर्षीय वृद्धा को बंधक बनाकर नगदी व जेवरात लूटने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा। इस पूरी वारदात का खुलासा पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान किया। पुलिस ने पकड़े गये बदमाशों के पास से लूट में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकल, लूटे गये गहनें तथा नगदी भी बरामद की। पुलिस ने बताया कि पकड़े गये बदमाशों का पुराना अपराधिक रिकार्ड रहा है। वारदात में शामिल बदमाशों को पकड़ने में सफल पुलिस टीम को पुलिस कप्तान ने 10,000 रुपये का ईनाम देने की घोषणा भी की है।

क्या है मामला

बीती 27 जनवरी को सिविल लाइन थानान्तर्गत बगहा निवासी सविता खरे पति राजेंद्र खरे उम्र 60 वर्ष जब घर में अकेली थी तब देर शाम 7 बजे के करीब तीन बदमाश घर में घुस गये और वृद्धा के मुंह में टेप चिपका कर उसे बंधक बना लिया और नगदी-जेवर लूट कर फरार हो गये। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक ने सिविलाइन थाना प्रभारी और मातहतों को निर्देश देते हुए लूट की वारदात में शामिल बदमाशों की खोज-खबर अतिशीघ्र लेने के लिए निर्देश दिये। इस संबंध में पुलिस ने पुराने बदमाशों के अपराधिक रिकार्ड खंगालने शुरु किये तो कई संदेहियों को धर दबोचा। इसके साथ ही पुलिस ने वारदात स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले व फरियादी द्वारा बताये गये हुलिए को टारगेट कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी।

रिश्तेदार के ड्राइवर पर जताया संदेह

इस बीच फरियादी ने अपने रिश्तेदार के साथ आये ड्राइवर आशीष सिंह पर संदेह जताया। इस पर पुलिस ने कटनी में रहने वाले फरियादी के रिश्तेदार अनिल श्रीवास्तव निवासी चाका थाना कुठिला जिला कटनी से संपर्क किया। पूछताछ में अनिल ने बताया कि आशीष सिंह 5 जनवरी को उनके साथ फरियादी के घर पर गया था। इसके बाद पुलिस ने संदेही आशीष को धर पकड़ा। जब उससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो संदेही ने वारदात में शामिल होना स्वीकार कर लिया। आशीष ने बताया कि चूंकि फरियादी के पति की गिफ्ट सेंटर की दुकान है लिहाजा उनकी पत्नी शाम को घर में अकेले रहती है इसलिए उसने वारदात का समय शाम का चुना।

आशीष ने पूछताछ में बताया कि उसने कटनी पहुंचकर अपने मित्र विजय सोनी,करण यादव और सलमान अहमद के साथ लूट करने का योजना बनाई तथा 10 जनवरी चारों सतना पहुंचे। इसके बाद उसने साथियों को फरियादी का घर दिखाया व जब 14 जनवरी को पुन: डॉ अनिल श्रीवास्तव ने अपनी गाड़ी का फिल्टर बनवाने मुझे सतना भेजा था, तब एक बार फिर मैंने घर के आस पास जाकर रेकी की थी तथा महिला के घर जाकर मैंने भूखे होने का बहाना बनाया और चाय बिस्किट खा कर वापस कटनी आ गया।

27 जनवरी को लूट की बनाई प्लानिंग

आशीष ने बताया कि 27 जनवरी मैं ट्रेन से तथा मेरे तीनों साथी विजय करण और सलमान विजय की मोटरसाइकिल होंडा लीवो गोल्डन कलर की से बैठकर सतना पहुंचे। दोपहर तीन बजे तक सभी बदमाश घर के आसपास की रेकी करते रहे और जैसे ही 5 बजे महिला का पति दुकान की ओर निकला हम चारों महिला के घर में घुस गए मैं गेट के पास खड़े होकर देख रहा था कि कोई अंदर ना आ जाए तथा विजय सलमान और करण घर में घुस कर टेप से महिला का हाथ पैर आंख कान व मुंह बांध दिया ताकि उसे दिखाई ना दे तथा महिला के गले में पहना हुआ मंगलसूत्र एक अंगूठी नाक की कील तथा घर में अलमारी में रखे गहने नगदी तथा एक मोबाइल लूट लिया। लूटे गए पैसों तथा कुछ गहनों का भी बंटवारा आपस में कर लिया था। इसके बाद चांदी की पायल अपने पिता राकेश सोनी को बेच दी। आशीष द्वारा वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार करते ही पुलिस ने उसके साथियों सलमान अहमद तनय मुख्तार अहदम उम्र 26 वर्ष निवासी बरगंवा,विजय कुमार सोनी पिता राकेश कुमार सोनी उम्र 26 वर्ष निवासी हाउसिंग बोर्ड इंदिरा नगर इंदिरा नगर ज्योति कॉलोनी थाना माधव नगर कटनी,करण यादव पिता ननकू यादव उम्र 41 वर्ष निवासी हाउसिंग बोर्ड इंदिरा नगर ज्योति कॉलोनी थाना माधव नगर जिला कटनी,आशीष सिंह भदोरिया तनय सरदार सिंह उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम नित्तर्रा थाना रीठी जिला कटनी हाल निवासी वार्ड क्रमांक 8 थाना कुठिला को धर दबोचा।

आरोपी विजय कुमार सोनी द्वारा लूट के माल को अपने पिता राकेश कुमार सोनी को बेचने के लिए देने पर आरोपी राकेश कुमार सोनी को भी धारा 411 आईपीसी के तहत आरोपी बनाया गया है।

ये हुआ बरामद

एक नग सोने का मंगलसूत्र,एक नग सोने की अंगूठी, दो नग सोने के नाक की कील,9 नग चांदी की पायल,2 नग कान के सोने के टप्स,एक नग सोने का मांग टीका,आर्टिफिशियल ज्वेलरी सेट,अपराध में प्रयुक्त टेप,घटना में प्रयुक्त की गई एक नग मोटरसाइकिल बरामद की गई है। बरामद सामान की लगभग दो लाख रुपये बताई गई है।

About rishi pandit

Check Also

Yuvraj Singh का 2007 वर्ल्ड कप को लेकर बड़ा खुलासा, MS Dhoni ने एक सपने को तोड़ा

Yuvraj singh big disclosure about 2007 world cup: digi desk/BHN/ भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *