Friday , May 3 2024
Breaking News

शहडोल में तकरीबन 10 मिनट बरसात हुई है और तेज बरसात हुई, क्षेत्र में गिरे ओले, गेहूं की फसल को भारी नुकसान

शहडोल
आज सुबह से ही आसमान में बादलों का डेरा था बादलों के कारण धूप में थोड़ी सी तपन कम थी लेकिन उमस बढ़ी हुई थी। शाम के 4:30 बजे अचानक तेज बरसात होने लगी और यह बरसात तकरीबन 10 मिनट तक हुई है।
 
जानकारी के मुताबिक ब्यौहारी क्षेत्र में भी काफी तेज बारिश हुई है जिसके कारण यहां पर ओले भी गिरे हैं। जिले के और भी कई हिस्सों में ओले गिरने की सूचनाओं मिल रही है। शहडोल में तकरीबन 10 मिनट बरसात हुई है और तेज बरसात हुई है। जिला मुख्यालय में डामर रोड बनाया जा रहा था बरसात के कारण सड़क निर्माण में व्यवधान भी उत्पन्न हुआ।

शहडोल जिले के अंतिम छोर ग्राम पंचायत बुढ़वा में शाम 4:00 बजे तेज बारिश एवं हवाओं के साथ ओले गिरे हैं। बताया जा रहा है कि ओले इतनी भारी मात्रा में गिरे है कि वहां के गेहूं की फसल को भारी नुकसान हुआ है जिससे किसानों को भारी क्षति पहुंची है और बताया जा रहा है कि महुआ के फसल को भी ओले ने बर्बाद कर दिया।

About rishi pandit

Check Also

MP: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के बंगले पर प्रदर्शन, भाजपा नेत्रियों ने पोस्टर फाड़े

Madhya pradesh indore indore news demonstration at the bungalow of state congress president jitu patwari …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *