Thursday , January 16 2025
Breaking News

बिहार में तिलक से लौटते समय कार सीधे ट्रक से जा भिड़ी, तीन लोगों की मौत और 7 घायल

गोपालगंज.

बिहार के गोपालगंज जिले में मंगलवार सुबह ट्रक और कार की भिड़ंत्त में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, कार सवार करीब 7 लोग घायल हुए हैं। हादसा बैकुंठपुर थाना इलाके के खैरा आजम गांव के पास स्टेट हाइवे 90 पर हुआ। कार सवार सभी लोग तिलक समारोह से लौट रहे थे। हादसे के बाद खुशियों का माहौल मातम में बदल गया। घायलों को इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल एवं सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर किया गया है।

जानकारी के मुताबिक मृतकों की पहचान सिधवलिया थाना इलाके के बुचेयां कली टोला निवासी 75 वर्षीय सूरज राम, 3 वर्षीय श्रेयांश कुमार एवं सीमावर्ती सीवान जिले के गोरेयाकोठी थाने के डंगसी मठिया गांव निवासी 22 वर्षीय शंकर कुमार के रूप में हुई। घायलों में 17 वर्षीय सचिन कुमार, 19 वर्षीय गोविंद कुमार, 12 वर्षीया प्रीति कुमारी, 7 वर्षीया प्रियांशी कुमारी, 5 वर्षीया सिमरन कुमारी, 25 वर्षीय राजा कुमार एवं कार चालक गोविंद कुमार शामिल हैं। प्रीति कुमारी एवं गोविंदा कुमार को चिंताजनक स्थिति में गोरखपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है। बताया जा रहा है कि सिधवलिया थाना इलाके के बुचेयां कली टोला से रमाकांत राम की बेटी रेणु कुमारी की शादी सीमावर्ती सारण जिले के इसुआपुर थाना इलाके में सिसवां गांव में तय हुई। दुल्हन पक्ष के लोग तिलक समारोह के लिए सोमवार को सिसवां गांव गए थे। वहां से वापस लौटते समय उनकी वैगनआर कार ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

About rishi pandit

Check Also

मायावती ने अपने जन्मदिन के मौके पर खुद की लिखी किताब का किया विमोचन

लखनऊ  बसपा सुप्रीमों मायावती बुधवार से 69 साल की हो गईं। इस मौके पर उन्होंने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *