Huge salary in epf:digi desk/BHN/ भविष्य निधि खाते में जमा रकम को लेकर काफी हैरान कर देने वाला आंकड़ा सामने आया। मोटी सैलरी पाने वाले 1.23 लाख लोगों ने ईपीफओ अकाउंट में 62, 500 करोड़ रुपए जमा किए हैं। सूत्रों के अनुसार एक व्यक्ति के खाते में 103 करोड़ रुपए जमा है। गौरतलब है कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में आम बजट पेश किया है। जिसमें वित्तवर्ष 2021-22 के बजट प्रस्ताव में ईपीएफ खाते में किसी का सालाना योगदान अगर दो लाख 50 हजार से ज्यादा रहता है। उस से अधिक रकम पर मिलने वाले ब्याज पर टैक्स लगेगा।
राजस्व विभाग के सूत्रों के मुताबिक ईपीएफओ अकाउंट में योगदान करने वाले 4.5 करोड़ अंशधारक हैं। इनमें 1.23 लाख खाता अच्छा वेतन पाने वालों के हैं। ये लोग खाते में हर माह बड़ी रकम जमा करते हैं। जिसका कारण अधिक ब्याज मिलना है। एक सूत्र ने कहा कि उच्च श्रेणी आय वालों के पीएफ खाते में 62, 500 करोड़ रुपए जमा है। सरकार उन्हें टैक्स छूट के साथ आठ प्रतिशत का निश्चित रिटर्न दे रही है।
सूत्रों ने अनुसार एक योगदानकर्ता के अकाउंट में 103 करोड़ रुपए से अधिक जमा है। जबकि दो अन्य के खातों में 85-85 करोड़ से अधिक जमा हैं। वहीं 20 के अकाउंट में लगभग 825 करोड़ रुपए जमा हैं। शीर्ष मोटी सैलरी पाने वाले 100 लोगों के खातों में दो हजार करोड़ से अधिक पैसे जमा किया हुआ हैं। उन्होंने कहा कि उच्च आय वर्ग के लोग ब्याद दर के प्रावधान का लाभ लेने के लिए बड़ी राशि जमा कर रहे हैं। ऐसे में वह ईमानदार टैक्सपेयर के पैसों की कीमत पर गलत तरीके से कमाई कर रहे हैं। सूत्रों ने आगे बताया कि एचएनआई योगदानकर्ता ईपीएफ खाताधारकों की कुल संख्या का 0.27 प्रतिशत है। उनका प्रति शख्स औसत कोष 5.92 करोड़ रुपए है। वह टैक्स फ्री रिटर्न होने पर हर साल 50.3 लाख रुपए की कमाई कर रहे थे।