Wednesday , May 1 2024
Breaking News

National: DRDO ने फिर गाड़े सफलता के झंडे, भारत की इस मिसाइल से डरेंगे चीन-पाकिस्तान

National general drdo again raised the flag of success successfully tested indigenous cruise missile: digi desk/BHN/भुवनेश्वर/ रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के हिस्से एक और सफलता जुड़ गई है। डीआरडीओ ने गुरुवार को एकीकृत परीक्षण रेंज चांदीपुर से स्वदेशी प्रौद्योगिकी निर्भय क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया। इस मिसाइल का सफल परीक्षण ओडिशा के तट पर किया गया।

डीआरडीओ की तरफ से जानकारी दी गई कि परीक्षण के दौरान सभी उपप्रणालियों ने अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन किया। मिसाइल के प्रदर्शन की निगरानी उड़ान पथ की पूर्ण कवरेज सुनिश्चित करने के लिए आईटीआर द्वारा विभिन्न स्थानों पर तैनात रडार, इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल ट्रैकिंग सिस्टम (ईओटीएस) और टेलीमेट्री जैसे कई रेंज सेंसर द्वारा की गई थी। मिसाइल की उड़ान की निगरानी IAF Su-30-Mk-I विमान द्वारा भी की गई।

About rishi pandit

Check Also

वंदे भारत ट्रेनों के बाद अब देश के कई बड़े शहरों में वंदे भारत मेट्रो चलाने की तैयारी, पहली झलक भी सामने आ चुकी

कपूरथला वंदे भारत ट्रेनों के बाद अब देश के कई बड़े शहरों में वंदे भारत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *