शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, व्यापार तो नहीं मिला, भ्रष्टचार और अराजक माहौल जरूर मिला
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज। सतना लोकसभा क्षेत्र सतना के कांग्रेस प्रत्याशी विधायक सिद्वार्थ कुशवाहा ने सांसद गणेश सिंह को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि छल प्रपंच की राजनीति ज्यादा दिन सफल नहीं होती है और यही स्थिति सतना लोकसभा क्षेत्र में है जहां लोग अब यह समझ चुके हैं कि उन्हें 20 साल तक छला गया। जन संवाद करते हुए श्री कुशवाहा ने कहा है कि पिछले 20 साल से जिनको आपने यहां का सांसद बना कर रखा था, उन्होंने यहां के लिए आखिर किया क्या है। सांसद द्वारा किसी भी कार्य को न करने का परिणाम यह है कि जनता के बीच में उदासीनता बनी हुुई है, जो उत्साह पंचायत, विधानसभा चुनाव में देखने को मिलता था वह नही मिल रहा। कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में जहां-जहां वह पहुंच रहे हैं वहां की जनता जनार्दन तो ठीक पेड़ पौधे तक संासद को मौका नहीं देने की बात कह रहे हैं। आखिर ऐसे हालात बने क्यों, इसके पीछे बड़ा कारण यह है कि आपने काम नहीं किया। वोट मांगकर जीतकर 5 वर्षो के लिए भूल गए। ऐसे ही चार पंचवर्षी से जनता को ठगने का काम किया। उन्होने कहा कि वक्त आ गया है हिसाब लेने का, हिसाब लेते हुए घर में बैठाने का काम करना है। इसलिए 26 अप्रैल को इस मौके को भुनाना है। सांसद को घर बैठाना है। श्री कुशवाहा ने कहा कि इस बार का चुनाव अपने आप में महत्वपूर्ण है। क्षेत्र के लोगो को शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, व्यापार तो नहीं मिला हर क्षेत्र में नजर डालने पर भ्रष्टाचार और अराजक माहौल मिला है। शिक्षा और स्वास्थ्य जगत का यहां पर मजाक उड़ाया जा रहा है। शिक्षा के नाम पर आने वाले बजट का जिस तरह से दुरुपयोग हो रहा है वह किसी से छिपा नहीं है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में केवल पीड़ा ही मिली है। ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य चिकित्सा सुविधा पूरी तरह से शून्य हो चुकी है, लोगों को जिले के भरोसे रहना पड़ रहा है स्थानीय स्तर पर केवल स्वास्थ्य केन्द्रो के बोर्ड गड़े हैं। उन्होंने पूछा कि क्या सांसद की यही भूमिका होनी चाहिए, क्या उन्हें किसी स्तर पर कोई प्रयास नहीं करने चाहिए। अगर प्रयास करते तो कुछ न कुछ होता अवश्य। लेकिन उनके पास वक्त ही नहीं था वह तो केवल दिल्ली-दिल्ली घूमने मे लगे रहे।
मायाजाल और भ्रम फैलाने में माहिर
कांग्रेस प्रत्याशी श्री कुशवाहा ने कहा कि भाजपा के लोग हर तरह का मायाजाल और भ्रम फैलाने में माहिर हैं। इनसे सावधान रहने की अत्यंत आवश्यकता है। यह इसी दम पर जीतने का प्रयास करते हैं। उन्होने कहा कि सांसद केवल छल की राजनीति करते हैं लोगों को ठगने का काम करते हैं और लोग समझ नहीं पाते, लेकिन अब आगे ऐसा नहीं होने वाला है। जनता से इन्होने कहा कि पहले विचार करिए फिर वोट करिए। इन्होंने सभी से अपील की कि इस बार कांग्रेस का हाथ मजबूत कर सतना में एक बार फिर इतिहास रचे।
अपना क्षेत्र अपना परिवार
कांग्रेस प्रत्याशी आज गुरूवार को चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र के अमिलिया, किटहा, जैतवारा, मेहुति, बांधी, नयागांव, बड़खेरा, मचखड़ा, पिपरी टोला, पगार खुर्द, बिरसिंहपुर, पगार कला, देवरा, कारीगोही, वीरपुर, अमुआ, शुकवाह, विजयपुर, बरौ, प्रतापपुर, पटना में जन सभा को संबोधित करेगें। इस दौरान उनके साथ पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी सहित अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद होंगे।
इनका मिला साथ
बुधवार को आयोजित सभा के दौरान पूर्व मंत्री सईद अहमद, कांग्रेस शहर अध्यक्ष मकसूद अहमद, कमलेन्द्र सिंह, रामशंकर प्रयासी, बालेश त्रिपाठी, सत्यभान, सज्जन सिंह तिवारी, रमेश द्विवेदी, यशवंत सिंह तिवारी, भूपेन्द्र सिंह, बालचन्द्र केवट, हेमराज सिह, धीरज शर्मा, सरोज मिश्रा, राजदीप सिंह मोनू, सिद्वार्थ देव सिंह के अलावा भारी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।