संक्रमण से अब तक 3424 व्यक्ति स्वस्थ हुये
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज/ कोविड-19 के टीकाकरण अभियान में बुधवार को जिला चिकित्सालय सतना में 63, जीएनएम सेंटर में 80, आईपीपी-6 में 118, मैहर में 31, सोहावल में 106, नागौद में 17, अमरपाटन में 49, रामपुर बघेलान में 89, रामनगर में 39, उचेहरा में 67, मझगवां में 78, जानकीकुंड चित्रकूट में 33 कुल 770 व्यक्तियों को टीका लगाया गया। जिले में अब तक 8537 व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा चुका है।
जिले में नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण और बीमारी की रोकथाम एवं बचाव के लिये जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। साथ ही राज्य स्तर द्वारा जारी किये गये सभी दिशा-निदेर्शों का पालन किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को जिले में कोरोना वायरस के 2 नए मरीज मिले हैं तथा 4 मरीज स्वस्थ्य हुए। अब तक कुल 3473 पॉजीटिव मरीज पाये गये हैं। जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से अभी तक 3424 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में एक्टिव केस की संख्या 7 है।
ई-खनिज पोर्टल पर पंजीयन करवाएं
म.प्र. राजपत्र, असाधारण प्राधिकारी से प्रकाशित 22 जनवरी 2021 से गौण खनिजों में संशोधित किया गया है। बिन्दु 16. नियम 29(6) अनुसार अन्य राज्यों से परिवहित होकर आने वाली गौण खजिन पर 25 रुपए प्रति घनमीटर की दर से विनियमन शुल्क लिया जाएगा। उक्त व्यवस्था का लाभ लेने के लिए व्यापरिक, संस्था, फर्म, व्यक्ति ई-खनिज पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करा सकते है।
राज्य सरकार द्वारा ई-खनिज पोर्टल के माध्यम से होम पेज पर इंटर स्टेट ट्रांजिट पास के नाम से आॅप्शन दर्शित हो रहा है। उक्त आप्शन में जाने उपरांत लॉगिल और रजिस्टर पर क्लिक कर चाही गई जानकारी दर्ज मोबाईल नम्बर पर आईडी एवं पासवर्ड प्राप्त होगें। प्राप्त आईडी एवं पासवर्ड से अपना लॉगिन करें एवं राज्य सरकार द्वारा निर्धारित राशि जमा कर ई-टीपी जनरेट कर सकते है।
ई-मतदाता पहचान पत्र डाउनलोड करने की तिथि 28 फरवरी तक बढ़ाई गई
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2021 के दौरान जोडे गए नवीन मतदाताओं को ई-मतदाता पहचान पत्र डाउनलोड करने के लिए 31 जनवरी 2021 तिथि नियत की गई थी। जिसे बढ़ाकर 28 फरवरी 2021 कर दी गई है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा समस्त कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को जिले की की समस्त विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को उनके विधानसभा क्षेत्र में जुडे नवीन मतदाताओं को बीएलओ के माध्यम से एवं स्वीप गतिविधियों द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार कर उनके ई-मतदाता पहचान पत्र शीघ्र डाउनलोड करने के लिए निर्देशित किया है।