Thursday , May 16 2024
Breaking News

भारत के चुनावी इतिहास में सबसे कम सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी कांग्रेस

नई दिल्ली.

देश की सत्ता पर सबसे अधिक समय तक कायम रहने वाली और सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस 2024 के लोकसभा चुनाव में अब तक के चुनावी इतिहास में सबसे कम सीटों पर चुनाव मैदान में उतरेगी. 2014 के लोकसभा चुनाव में अपने चुनावी इतिहास में सबसे कम सिर्फ 44 सांसद लोकसभा में भेजने वाली कांग्रेस पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव में 350 से कम लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

कांग्रेस ने अब तक 266 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है. कांग्रेस से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, पार्टी इस लोकसभा चुनाव में कुल 330 से 340 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी. अगर ऐसा होता है तो कांग्रेस पहली बार 400 से कम लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

भारत में हुए पहले लोकसभा चुनाव 1951-52 से लेकर साल 2019 तक हुए सत्रह लोकसभा चुनाव में कांग्रेस कभी भी 400 से कम लोकसभा सीटों पर चुनाव नहीं लड़ी. कांग्रेस ने अब तक सबसे कम सीटों पर लोकसभा का चुनाव 2004 में लड़ा था, जब पार्टी ने कुल 417 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. इसके बाद 2009 के लोकसभा चुनाव में पार्टी ने 440, 2014 के लोकसभा चुनाव में 463, 2019 के लोकसभा चुनाव में 421 उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा था.

कांग्रेस ने पिछले 17 लोकसभा चुनाव में सबसे अधिक उम्मीदवार 1996 के लोकसभा चुनाव में उतारा था, तब कांग्रेस की तरफ से 529 प्रत्याशी चुनाव मैदान में कांग्रेस ने उतारे थे.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

क्यों कांग्रेस सबसे कम सीटों पर लड़ रही है चुनाव?
2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की कम सीटों पर लड़ने की सबसे बड़ी वजह कांग्रेस का इंडिया अलायन्स का हिस्सा होना है और इसके तहत इंडिया अलायंस के घटक दलों के साथ सीटों का तालमेल है. कई राज्यों में कांग्रेस पिछले चुनाव के मुकाबले कम सीटों पर लोकसभा का चुनाव लड़ रही है.

मसलन उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने पिछली बार यूपीए गठबंधन के तहत 67 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ा था लेकिन इस बार पार्टी सिर्फ 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही है यानी 50 सीटें कम. इसी तरह से बंगाल में कांग्रेस पार्टी ने पिछली बार 41 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे, लेकिन सूत्रों के मुताबिक इस बार कांग्रेस करीब 20 लोकसभा सीटों पर ही उम्मीदवार उतार रही है.

इसके अलावा कांग्रेस दिल्ली में भी पिछले चुनाव के मुकाबले चार सीटों पर कम, गुजरात में दो सीटों पर कम, राजस्थान में पिछले चुनाव के मुकाबले कांग्रेस तीन का सीटों पर चुनाव लड़ रही है. मध्य प्रदेश में कांग्रेस पिछले चुनाव के मुकाबले 2024 में एक सीट पर कम लड़ हैं. जम्मू कश्मीर में कांग्रेस पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस बार 2 सीटों पर कम प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने पिछली बार जम्मू कश्मीर की पांच में से चार लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ा था, इस बार सिर्फ दो लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार को उतारा है.

महाराष्ट्र में कांग्रेस पार्टी ने पिछले चुनाव में 25 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारा था लेकिन इस बार महाराष्ट्र में भी कांग्रेस पार्टी पिछली बार की तुलना में 8 सीटों सीटों कम चुनाव लड़ रही है.

अब तक कांग्रेस ने कुल 278 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है. कम सीटों पर चुनाव लड़ने की वजह से कांग्रेस की सबसे बड़ी चुनौती अपने सीटों की संख्या बढ़ाने के साथ साथ वोट प्रतिशत बढ़ाने की भी होगी.

About rishi pandit

Check Also

पीएम मोदी महाराष्ट्र में करेंगे चुनाव प्रचार, बंगाल और ओडिशा में होंगे गृह मंत्री अमित शाह

नई दिल्ली  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के लिए महायुति उम्मीदवारों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *